अगर आप एक नया बजट सैमसंग स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो शायद यह बिल्कुल सही समय है। सैमसंग ने भारत में अपने किफायती Samsung Galaxy A05s स्मार्टफोन की कीमत को घटा दिया है।
Galaxy A05s पिछले साल नवंबर में लॉन्च हुआ था और यह दो मेमोरी वेरिएन्ट्स – 4GB और 6GB में आता है। इनमें से 4GB वर्जन को 1000 रुपए का प्राइस कट मिला है और 6GB वेरिएन्ट की कीमत में 2000 रुपए की कटौती की गई है।
प्राइस कट के बाद ग्राहक Galaxy A05s के 4GB वेरिएन्ट को 11,499 रुपए में खरीद सकते हैं। वहीं दूसरी ओर इसका 6GB वर्जन 12,999 रुपए में उपलब्ध है। इस हैंडसेट को लाइट ग्रीन, लाइट वाइलेट और ब्लैक कलर ऑप्शन्स में खरीदा जा सकता है।
यह भी पढ़ें: Jio का कमाल! 100 रुपए से कम में 28 दिनों तक अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली हाई-स्पीड डेटा और इतना सब
सैमसंग का यह डिवाइस एक ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट पर चलता है। सॉफ्टवेयर के मामले में यह एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है। फोन में 6.7-इंच FHD+ डिस्प्ले मिलती है जो 1080×2400 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन ऑफर करती है।
फोटोग्राफी के मामले में यह ड्यूल सिम स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है जिसमें 50MP मेन सेंसर, 2MP डेप्थ सेंसर और 2MP मैक्रो कैमरा शामिल है। साथ ही सेल्फी लेने के लिए इसमें 13MP फ्रन्ट कैमरा मिलता है।
यह भी पढ़ें: आखिरी मौका! 200MP कैमरा वाले Honor 90 5G पर ताबड़तोड़ डिस्काउंट, कल खत्म हो रही सेल
इसके अलावा इस हैंडसेट में सिक्योरिटी के लिए एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है और इसमें एक 5000mAh बैटरी भी शामिल है जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का कहना है कि यह डिवाइस एक बार चार्ज करने पर दो दिन तक चल सकता है।