अगर आप सैमसंग का एक बजट स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आप Samsung Galaxy A05s खरीद सकते हैं। पिछले साल भारत में लॉन्च हुए इस स्मार्टफोन को भारी प्राइस कट मिला है। गैलेक्सी ए-सीरीज के इस हैंडसेट की कीमत में 2000 रुपए की कटौती की गई है। यह डिवाइस एक FHD+ डिस्प्ले और क्वालकॉम चिपसेट के साथ आता है।
Galaxy A05s पिछले साल अक्टूबर में 14,999 रुपए की कीमत में लॉन्च हुआ था। अब 2000 रुपए की कटौती के बाद इसे 12,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। यह स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन्स – ब्लैक, लाइट ग्रीन और लाइट वाइलेट में आता है।
यह भी पढ़ें: Moto G04 Launch: तहलका मचाने आ रहा नया Moto फोन, सस्ते में मिलेंगे तगड़े फीचर, इस दिन है इंडिया लॉन्चिंग
सैमसंग का यह किफायती डिवाइस 6.7-इंच FHD+ डिस्प्ले से लैस है जो 1080×2400 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन ऑफर करती है। परफॉर्मेंस के लिए इस स्मार्टफोन में एक ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट दिया गया है जिसे 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। सॉफ्टवेयर के मामले में यह डिवाइस एंड्रॉइड 13 OS पर चलता है।
फोटोग्राफी डिपार्टमेंट में यह ड्यूल SIM स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप ऑफर करता है जिसमें 50MP मेन सेंसर, 2MP डेप्थ सेंसर और 2MP मैक्रो सेंसर शामिल है। सेल्फी के शौकीनों के लिए इसमें 13MP फ्रन्ट कैमरा भी मिलता है।
यह भी पढ़ें: Best Prepaid Plan: 400 रुपए के अंदर 12 OTT ऐप्स और 6GB बोनस डेटा भी, ये रहा Jio का सबसे तगड़ा रिचार्ज
सुरक्षा के लिए इसमें एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर्स मिलता है। डिवाइस को पॉवर देने के लिए इसमें एक 5000mAh बैटरी लगाई गई है जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कम्पनी का दावा है कि Galaxy A05s एक सिंगल चार्ज पर दो दिन तक की बैटरी लाइफ प्रदान कर सकता है।