अगर आप कम कीमत में बेहतरीन फीचर्स वाला स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। सैमसंग ने अपने बजट स्मार्टफोन Samsung Galaxy A03 को सस्ता कर दिया है। यह फोन 3GB+32GB और 4GB+64GB वैरिएंट में आता है। कंपनी ने फोन के दोनों वेरिएंट की कीमत में 985 रुपये की कटौती की है। कीमत में कटौती के बाद फोन के 3GB रैम वेरिएंट की कीमत 9,514 रुपये हो गई है।
यह भी पढ़ें: बढ़ती महंगाई के बीच सोनी ने चुनिंदा देशों में पीएस5 की कीमत बढ़ाई
इसके अलावा, कीमत में कटौती के बाद, अब आप 4GB रैम मॉडल को 11,014 रुपये में खरीद सकते हैं। सैमसंग का यह फोन डॉल्बी एटमॉस साउंड और 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे जैसे कई बेहतरीन फीचर्स के साथ आता है।
स्पेक्स आदि की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी ए03 फोन में 6.5 इंच का एचडी+ इन्फिनिटी-वी डिस्प्ले है और यह एक ऑक्टा-कोर प्रोसेसर (2×1.6GHz + 6×1.6GHz) पर काम करता है, हालांकि इसके बारे में जानकारी नहीं है कि यह कौन से चिपसेट पर आया है। सैमसंग गैलेक्सी ए03 को तीन रैम + स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन के साथ लिस्ट किया गया है जिसमें शामिल हैं – 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज, 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज ऑप्शन शामिल हैं।
सैमसंग गैलेक्सी A03 में एक डुअल कैमरा सेटअप है जिसमें f/1.8 अपर्चर वाला 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और f/2.4 अपर्चर वाला 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। सेल्फी के लिए फोन में f/2.2 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। फोन में 5000mAh की बैटरी मौजूद है।
यह भी पढ़ें: 5G की सुपरफास्ट स्पीड के लिए करना होगा एक महीने का और इंतज़ार, देखें नया अपडेट