Samsung Galaxy A 2018 आ सकता है इनफिनिटी डिस्प्ले के साथ

Updated on 20-Aug-2019
HIGHLIGHTS

रुमर्स आ रहे हैं कि 2018 के मॉडल्स में इनफिनिटी डिस्प्ले डिज़ाइन मौजूद रहेगा.

कंपनी Galaxy A सीरीज़ के फोंस में Galaxy S के फीचर्स को अपनाते हुए इसे प्रीमियम मिड-रेंज मार्केट का फ़ोन बनाने में कामयाब रही है. 2017 के मॉडल्स ने ऑलवेज ऑन डिस्प्ले और वॉटर रेजिस्टेंस जैसे फीचर्स को अपनाया गया था, अब रुमर्स आ रहे हैं कि 2018 के मॉडल्स में इनफिनिटी डिस्प्ले डिज़ाइन मौजूद रहेगा. Flipkart आज इन प्रोडक्ट्स पर दे रहा है बेहतरीन डिस्काउंट

आजकल बाज़ार में कई ब्रांड्स के बेज़ेल लेस फोंस की भरमार है, यह फ़ोन अलग-अलग साइज़, शेप्स और कीमत में उपलब्ध हैं. अब यह कोई लम्बा प्रीमियम फीचर नहीं रहा है. 

ज़्यादातर A सीरीज़ के फोंस दिसम्बर या जनवरी में आते हैं. यह QHD+ के बजाए 1080p के रेजोल्यूशन के साथ आएगा और S फ्लैगशिप्स को टक्कर नहीं देगा. बेंचमार्क ने 18.5:9 की बजाए (1,080 x 1,920px) शो किया था जबकि इनफिनिटी डिस्प्ले के लिए 18.5:9 मेंशन करना चाहिए था (शायद सॉफ्टवेयर अभी तैयार नहीं हुआ है.

Flipkart आज इन प्रोडक्ट्स पर दे रहा है बेहतरीन डिस्काउंट

सोर्स

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :