पिछले काफी समय से सैमसंग के फोल्डेबल स्मार्टफोन की लॉन्चिंग को लेकर चर्चाएं होती रही हैं.
सैमसंग का फोल्डेबल स्मार्टफोन अब इस साल लॉन्च नहीं होगा. पहले ऐसी खबरें आ रही थी कि सैमसंग इस साल के अंत तक अपना फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च कर देगा. अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि सैमसंग इस साल इस फोन का प्रोटोटाइप मॉडल लॉन्च करेगा. इस डिवाइस का कमर्शियल वैरिएंट अब साल 2018 में लॉन्च किया जाएगा.
आपको बता दें कि किसी डिवाइस का प्रोटोटाइप एक्सपेरीमेंट के लिए मैन्युफैक्चर किया जाता है. इकनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक इस फोल्डेबल स्मार्टफोन में डुअल स्क्रीन स्मार्टफोन होगा. इस स्मार्टफोन की दोनों स्क्रीन एक ही हिंज से जुड़ी होंगी जिससे इस डिवाइस को बुक की तरह खोला और बंद किया जा सकेगा. रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि इस फोन में तीन अलग अलग ओरिएंटेशन होंगे. फोल्ड आउट से फ्रंट और बैक स्क्रीन मूव कराया जा सकेगा. फोल्ड इन के जरिए दोनों डिस्प्ले को प्रोटेक्ट किया जा सकेगा. लेड आउट फ्लैट ओरिएंटेशन से इस डिवाइस को टैबलेट की तरह यूज किया जा सकेगा.
रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी पहले इस डिवाइस की कम यूनिट्स मार्केट में उतारेगी. यूजर्स के फीडबैक के बाद कंपनी डिवाइस के प्रोडक्शन पर फैसला करेगी. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि कंपनी पहले सिंगल फ्लेक्सिबल OLED स्क्रीन के साथ फोन बाजार में उतारेगी. इसके बाद कंपनी अपना डुअल स्क्रीन स्मार्टफोन मार्केट में पेश करेगी.
इस फोल्डेबल स्मार्टफोन को लेकर सैमसंग की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. माना जा रहा है कि सैमसंग का यह फोल्डेबल स्मार्टफोन मोबाइल इंटस्ट्री में नया ट्रेंड सेट कर सकता है. इस फोन की लॉन्चिंग के संबंध में कंपनी की ओर से कोई टिप्पणी नहीं की गई है.