माना जा रहा है कि इस स्मार्टफोन का नाम गैलेक्सी X होगा.
साउथ कोरियन फोन निर्माता कंपनी सैमसंग (samsung) इस साल के अंत में अपना फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है. खबर के मुताबिक पिछले कई साल से कंपनी अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन पर काम कर रही है. अब ऐसी रिपोर्ट्स आ रही हैं कि इस साल के अंत तक यह फोन लॉन्च हो सकता है.
हाल ही में आई रिपोर्टेस के मुताबिक MWC 2017 में सैमसंग फोल्डेबल डिस्प्ले और स्मार्टफोन्स पेश कर सकता है. रिपोर्टे्स के मुताबिक कंपनी इस डिवाइस को एक प्राइवेट रूम शोकेस करेगी. बाजार में इस प्रोडक्ट की कितनी डिमांड होगी यह जानने के लिए सैमसंग सिलेक्ट ऑडिएंस प्रीव्यू का इस्तेमाल कर रही है. सैमंसंग की इस डिवाइस को किताब की तरह खोला या बंद किया जा सकेगा.
साल के अंत तक इस डिवाइस के लॉन्च होने की उम्मीद है. माना जा रहा है कि शुरूआती दौर में कंपनी की ओर से इस डिवाइस का छोटे स्तर पर प्रोडक्शन किया जाएगा. साल की अंतिम तिमाही में यह डिवाइस फ्लेक्सिबल AMOLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च हो जाएगी.