इसमें 4.7 इंच की डिस्प्ले होगी. साथ ही फोन में 3GB की रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद हो सकती है. यह स्मार्टफ़ोन 5.1 लोलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा.
मोबाइल निर्माता कंपनी सैमसंग जल्द ही बाज़ार में अपना नया स्मार्टफ़ोन फ्लिप पेश करेगी. खबर है की यह स्मार्टफ़ोन 3GB रैम से लैस होगा. पिछले कुछ दिनों से टेक जगत में ये चर्चा जोरों पर थी सैमसंग नए डिवाइस पर कार्य कर रही है जो फ्लिप डिजाइन में उपलब्ध होगा.
दरअसल चीन की वेबसाइट टीना के जरिए यह जानकारी मिली है कि, इस फोन का नाम गैलेक्सी गोल्डेन 3 होगा. फ़िलहाल इस स्मार्टफ़ोन की कोई तस्वीर तो सामने नहीं आई है लेकिन इसके फीचर्स के बारे में जरूर थोड़ी जानकारी मिली है.
लीक्स के अनुसार, सैमसंग गैलेक्सी गोल्डन 3 में 3.9-इंच की HD स्क्रीन होगी, जिसकी रेजोल्यूशन 768×1280 पिक्सल हो सकता है.
इससे पहले सामने आए एक लीक जानकारी में जानकारी दी गई थी कि इसमें 4.7 इंच की डिस्प्ले होगी. साथ ही फोन में 3GB की रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद हो सकती है. यह स्मार्टफ़ोन 5.1 लोलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा.
इसके साथ ही इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद हो सकता है.