लेटेस्ट GFK रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले साल चौथी तिमाही के लिए सैमसंग भारतीय बाजार में 40% शेयर हिस्सा रखता है.
सैमसंग भारत में अग्रणी स्मार्टफोन ब्रांड्स में से एक है और कंपनी का दावा है कि उसने पिछली नवंबर तिमाही में उस पोजीशन को बरकरार रखा है. सैमसंग, जो वर्तमान में भारत में लगभग 2 दर्जन से ज्यादा फोन बेचता है, इसमें बेसिक फोन समेत फ्लैगशिप स्मार्टफोंस शामिल है, जिनकी प्राइस रेंज 4.5 से 65 हजार तक है. कंपनी का दावा है कि उसने भारत में 45% वैल्यू मार्केट शेयर और 40% वॉल्यूम मार्केट शेयर के साथ अपने टॉप पोजीशन को कायम रखा है.
सैमसंग के भारतीय प्रवक्ता ने कहा, "सैमसंग भारत की नंबर वन स्मार्टफोन कंपनी है. सैमसंग 2017 में भारत के बाजार के हर हिस्से में स्मार्टफोन कारोबार का नेतृत्व करता है. इससे भी महत्वपूर्ण बात, सैमसंग भारत का 'सबसे विश्वसनीय' ब्रांड है, हम भारत में अपने लाखों उपभोक्ताओं के प्रेम और विश्वास के लिए अपने निर्विवाद नेतृत्व को ही दे रहे हैं." फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध टॉप सेलिंग स्मार्टफोंस
इससे पहले खबर आई थी कि 2017 की चौथी तिमाही में Xiaomi ने सैमसंग को पीछे छोड़कर नंबर 1 स्मार्टफोन निर्माता के पोजीशन पर कब्ज़ा कर लिया है. ये रिपोर्ट काउंटरप्वाइंट और कैनलिस जैसे फर्मों द्वारा शोध के हवाला से दिया गया था. काउंटरपॉइंट के अनुसार, चौथी तिमाही में Xiaomi ने भारत में शिपमेंट की हिस्सेदारी 25% तक बढ़ा दी है, जबकि सैमसंग 23% की शिपमेंट हिस्सेदारी के साथ दूसरे स्थान पर रहा. हालांकि, सैमसंग का लेटेस्ट दावा है उपभोक्ताओं को थोड़ा कन्फ्यूज करता है.
ध्यना देने की बात है कि काउंटरप्वाइंट और कैनलिस ने सिर्फ शिपमेंट के आधार पर Xiaomi को नंबर वन का पोजीशन दिया, जबकि GFK (जिसने पिछले साल नवंबर में सेल्स और कंज्यूमर को ट्रैक किया) ट्रैकिंग और कंज्यूमर सेल्स के आधार पर सैमसंग को नंबर वन बता रहा है.