भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में स्मार्टफोन की कीमत लगातार बढ़ रही है। शाओमी के बाद अब सैमसंग ने भी अपने फैंस को झटका दिया है और अपने Galaxy M02 स्मार्टफोन का दाम बढ़ा दिया है। कंपनी ने Galaxy M02 स्मार्टफोन के 2GB रैम और 32 स्टोरेज वेरिएंट और 3GB रैम व 32GB स्टोरेज वेरिएंट का दाम Rs 500 तक बढ़ा दिया है। अब ग्राहकों को Galaxy M02 के 2GB रैम व 32GB स्टोरेज वेरिएंट खरीदने के लिए Rs 7,499 देने होंगे जबकि 3GB रैम व 32GB स्टोरेज वेरिएंट का दाम Rs 8,499 हो गया है।
Samsung Galaxy M02 को इसी साल फरवरी में लॉन्च किया गया था। लॉन्च के समय स्मार्टफोन के 2GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत Rs 6,999 थी। डिवाइस के 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरिएंट का दाम Rs 7,499 में पेश किया गया था। अब दोनों स्मार्टफोन की कीमत में इजाफा कर दिया गया है।
Samsung Galaxy M02 को 5000mAh की बैटरी दी गई है। इसके आलवा, फोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिल रहा है जिसमें एक 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेन्सर और दूसरा 2 मेगापिक्सल का सेन्सर मिल रहा है। सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का सेन्सर दिया गया है। डिवाइस में 6.5 इंच की डिस्प्ले दी गई है और फोन मीडियाटेक 6739 प्रॉसेसर द्वारा संचालित है। फोन के स्टोरेज को मेमोरी कार्ड से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।