Samsung अपने लिमिटेड टाइम फेस्टिव ऑफर के तहत अपने लेटेस्ट फोल्डेबल स्मार्टफोन्स, Galaxy Z Flip 6 और Z Fold 6 को डिस्काउंट की कीमत पर पेश कर रहा है। इस ऑफर के दौरान ग्राहक इन फोल्डेबल स्मार्टफोन्स पर 20000 रुपए तक की छूट का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा यहाँ बढ़ाई गई बिना ब्याज वाले EMI ऑप्शंस भी उपलब्ध हैं। ये रहीं डिटेल्स:
Samsung Galaxy Z Fold 6
Samsung Galaxy Z Flip 6
ग्राहक इन स्मार्टफोन्स को 24 महीनों तक के बिना ब्याज वाले EMI प्लांस के साथ डिस्काउंट की कीमतों पर खरीद सकते हैं। सैमसंग के मुताबिक, मासिक किश्त Z Flip 6 के लिए कम से कम 2500 रुपए हो सकती है और Z Fold 6 के लिए 4,028 रुपए हो सकती है।
इसके अलावा, ऑफर के दौरान Z Fold 6 और Z Flip 6 को खरीदने वाले ग्राहक गैलेक्सी ज़ी एश्योरेंस प्लान को 999 रुपए की डिस्काउंट की कीमत पर खरीद सकते हैं। इससे पहले गैलेक्सी ज़ी एश्योरेंस प्रोग्राम की असली कीमत Galaxy Z Fold 6 के लिए 14,999 रुपए और Galaxy Z Flip 6 के लिए 9,999 रुपए थी। ज़ी एश्योरेंस प्रोग्राम के तहत ग्राहक अपने स्मार्टफोन में किसी भी तरह की खराबी के लिए प्रतिवर्ष दो क्लेम कर सकते हैं।
Z Fold 6 में एक 7.6-इंच QXGA+ AMOLED मेन डिस्प्ले और 6.3-इंच HD+ AMOLED कवर डिस्प्ले है जो दोनों ही 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती हैं। इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर मिलता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP OIS मेन + 12MP अल्ट्रा + 10MP टेलीफ़ोटो (3x ऑप्टिकल ज़ूम) कैमरा सेटअप है। फ्रन्ट पर सेल्फ़ी के लिए एक 10MP कवर और 4MP अंडर डिस्प्ले कैमरा है। फोन को पॉवर देने के लिए इसमें 4400mAh बैटरी दी गई है।
अब बात करें फ्लिप फोन की तो इसमें 6.7-इंच FHD+ डायनेमिक AMOLED 2X मेन डिस्प्ले और 3.4-इंच sAMOLED कवर स्क्रीन है। मेन डिस्प्ले 120Hz जबकि कवर डिस्प्ले 60Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। इस डिवाइस में भी परफॉर्मेंस के लिए Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट है। कैमरा विभाग में 50MP OIS प्राइमरी + 12MP अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया है। इसमें 10MP का सेल्फ़ी कैमरा है। इसके अलावा डिवाइस एक 4000mAh बैटरी पर चलता है।