सैमसंग गैलेक्सी C सीरीज 26 मई को होगी पेश?
कम्पनी अपनी C सीरीज के तहत गैलेक्सी C7 (SM-C7000) और C5 (SM-C5000) को पेश कर सकती है. इन दोनों डिवाइसेस को AnTuTu और GFXBench पर भी लिस्ट किया गया था.
सैमसंग ने बाज़ार में अपनी कई गैलेक्सी सीरीज के तहत मोबाइल फोंस पेश किये हैं, इसमें गैलेक्सी S सीरीज, गैलेक्सी E, गैलेक्सी J और गैलेक्सी A सीरीज शामिल है. अभी हाल ही में कुछ लीक्स में जानकारी मिली थी कि कम्पनी जल्द ही बाज़ार में अपनी गैलेक्सी C सीरीज भी पेश करने वाली है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, कम्पनी अपनी C सीरीज के तहत गैलेक्सी C7 (SM-C7000) और C5 (SM-C5000) को पेश कर सकती है. इन दोनों डिवाइसेस को AnTuTu और GFXBench पर भी लिस्ट किया गया था. अब कम्पनी 26 मई को चीन में एक इवेंट का आयोजन करने जा रही है, जिसके लिए कम्पनी ने मीडिया इनवाइट भी भेजने शुरू कर दिए हैं, वैसे उम्मीद है कि कम्पनी इस इवेंट में अपनी गैलेक्सी C सीरीज को पेश कर सकती है.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] The most bizarre Nokia phone designs ever (Hindi) Video
बता दें कि, एक वेइबो यूजर ने अपने अकाउंट पर एक इनवाइट पोस्टर शेयर किया है. इस पोस्टर में “गैलेक्सी ?” दिखाई देता है, जिससे उम्मीद है कि कम्पनी इस इवेंट में अपनी नई C सीरीज को पेश करेगी. वैसे उम्मीद है कि कम्पनी गैलेक्सी C7(SM-C7000) को पेश कर सकती है, अगर इसके फीचर्स पर नज़र डालें तो अभी हाल ही में इसके स्पेक्स को AnTuTu पर लिस्ट किया गया था, इस फ़ोन में एक 5.5-इंच की फुल HD डिस्प्ले मौजूद है, इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1920×1080 पिक्सल है. फ़ोन में ओक्टा-कोर स्नेपड्रैगन 625 प्रोसेसर, एड्रेनो 506 GPU, 4GB रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है. यह फ़ोन एंड्राइड 6.0.1 मार्शमैलो पर चलता है. इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है. रियर कैमरा LED फ़्लैश के साथ आता है.
अगर बात करें, गैलेक्सी C5 (SM-C5000) स्मार्टफ़ोन के फीचर्स के बारे में तो इस फ़ोन को गीकबेंच पर लिस्ट किया गया था, उसके हिसाब से इस फोन में एंड्राइड 6.0.1 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम, ओक्टा-कोर 1.52GHz स्नेपड्रैगन 617 MSM8952 प्रोसेसर, एड्रेनो 405 GPU, 4GB की रैम मौजूद है.
इसे भी देखें: पैनासोनिक DJ1200 हेडफोंस लॉन्च, जानें कीमत
इसे भी देखें: ZTE नूबिया Z11 मैक्स स्मार्टफ़ोन 7 जून को होगा लॉन्च