Samsung Android Go Smartphone Leak again ahead of Launch: सैमसंग ने अभी इस बात की घोषणा नहीं की है कि आखिर वह अपने एंड्राइड गो स्मार्टफोन को किस दिन लॉन्च करने वाला है। हालाँकि इसके बारे में लीक आने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। इस डिवाइस के स्पेक्स पहले भी इंटरनेट पर सामने आ चुके हैं। अब एक नया लीक इसी बात की पुष्टि कर रहा है।
अगर हम SamMobile की एक खबर की चर्चा करें तो इसके अनुसार, इस डिवाइस ने यानी सैमसंग के इस एंड्राइड गो डिवाइस ने वाई-फाई अलायन्स सर्टिफिकेशन को पास कर लिया है। इस लिस्टिंग से यह भी सामने आ रहा है कि स्मार्टफोन को एंड्राइड 8.1 Oreo के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा पिछला लीक इस बारे में जानकारी दे रहा था कि इस डिवाइस को स्टॉक एंड्राइड के साथ लॉन्च नहीं किया जा सकता है। हालाँकि यह सभी एंड्राइड गो एप्स के साथ प्री-लोडेड होकर लॉन्च किया जा सकता है।
सैमसंग के इस पहले एंड्राइड गो डिवाइस को सैमसंग गैलेक्सी J2 Core नाम से लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा इसमें एक 1.4GHz का क्वाड-कोर प्रोसेसर मिलने के पूरे आसार हैं। साथ ही इसमें आपको 1GB की रैम के साथ 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी मिलने वाली है। फोन में एक 8-मेगापिक्सल का रियर कैमरा हो सकता है, इसके अलावा इसमें एक 5-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी होने के आसार नजर आ रहे हैं। फोन में एक 2,600mAh क्षमता की बैटरी हो सकती है।
गौरतलब हो कि सैमसंग की ओर से आगामी 9 अगस्त को अपने सैमसंग गैलेक्सी Note 9 डिवाइस को भी न्यूयॉर्क में लॉन्च किये जाने के आसार हैं, यह डिवाइस कंपनी की ओर से उसके नए फ्लैगशिप डिवाइस के साथ लॉन्च किया जा सकता है, इसे लेकर भी कई लीक सामने आ चुके हैं, ऐसा माना जा रहा है कि डिवाइस में आपको एक बड़ी बैटरी के साथ साथ ठोस बनावट और बढ़िया स्क्रीन मिलने वाली है।