सैमसंग कुछ ही दिनों में भारत में कर सकता है A5 2017 और A7 2017 को लॉन्च

सैमसंग कुछ ही दिनों में भारत में कर सकता है A5 2017 और A7 2017 को लॉन्च
HIGHLIGHTS

हालाँकि अभी तक साल 2017 की A सीरीज के फोंस की कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है.

उम्मीद है कि, सैमसंग अगले कुछ दिनों में भारत में अपनी साल 2017 की A सीरीज के तहत दो नए स्मार्टफोंस पेश करने वाला है. अगर जानकारी को सही माने तो सैमसंग गैलेक्सी A5 2017 और सैमसंग गैलेक्सी A7 2017 अगले हफ्ते भारत में लॉन्च हो सकते हैं. 

वैसे बता दें कि, सैमसंग ने भारत में अपनी साल 2016 की A सीरीज को लगभग एक साल पहले लॉन्च किया था. हालाँकि अभी तक साल 2017 की A सीरीज के फोंस की कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है.

इसे भी देखें: फीचर फ़ोन से कैसे भेजें पैसे, *99# द्वारा… 

सैमसंग गैलेक्सी A7 स्मार्टफ़ोन के फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की FHD 1080×1920 पिक्सेल रेजोल्यूशन की सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है. इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में ओक्टा-कोर प्रोसेसर जो 1.6Ghz की स्पीड देता है दिया गया है और इसके साथ ही इसमें 3GB की रैम भी दी गई है. स्मार्टफ़ोन में फोटोग्राफी के लिए 13-MP का रियर कैमरा LED फ़्लैश के साथ साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन और 5-MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. इसके दोनों ही कैमरा में f/1.9 अपर्चर के लेंस के साथ आये हैं. स्मार्टफ़ोन में 16GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 128GB तक एक्सपैंड भी किया जा सकता है. इसके साथ ही इसमें कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में बहुत कुछ दिया है, स्मार्टफ़ोन में 3300mAh क्षमता की बैटरी भी दी गई है.

अगर बात करें सैमसंग गैलेक्सी A5 स्मार्टफ़ोन की तो कुछ बदलावों को छोड़ कर इस स्मार्टफ़ोन में सभी कुछ गैलेक्सी A7 जैसे ही हैं. इसमें 5.2-इंच की FHD सुपर AMOLED डिस्प्ले, 2GB की रैम और 2900mAh क्षमता की बैटरी फ़ास्ट चार्जिंग के साथ दी गई है.

इसे भी देखें: आप ऐसे अपने 2G, 3G फ़ोन में चला सकते हैं जियो का 4G इंटरनेट!

इसे भी देखें: इन 4 तरीकों से बचा सकते है आप अपने मोबाइल डाटा को

सोर्स

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo