सैमसंग, एयरटेल की साझेदारी, गैलेक्सी J-सीरीज के चयनित स्मार्टफोंस पर 1,500 रुपये कैशबैक का ऑफर

सैमसंग, एयरटेल की साझेदारी, गैलेक्सी J-सीरीज के चयनित स्मार्टफोंस पर 1,500 रुपये कैशबैक का ऑफर
HIGHLIGHTS

Galaxy J2 (2017), Galaxy J5 Prime, J7 Prime और Galaxy J7 Pro स्मार्टफोन खरीदने पर एयरटेल के ग्राहकों को 1,500 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा.

सैमसंग और एयरटेल ने साझेदारी कर सैमसंग गैलेक्सी J-सीरीज के सेलेक्टिव फोंस पर  1,500 रुपये का कैशबैक देने की पेशकश की है. Galaxy J2 (2017), Galaxy J5 Prime, J7 Prime और Galaxy J7 Pro स्मार्टफोन के खरीददारों को 1500 रुपये का कैशबैक मिलेगा. उपभोक्ताओं को ये कैशबैके 24 महीने या 2 साल की अवधि में वापस किया जाएगा. ये डिवाइस एयरटेल के 199 रिचार्ज पैक के साथ आएंगे, जो प्रति दिन 1GB डाटा के साथ कॉलिंग के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग ऑफर करेगा. प्रति दिन 1 जीबी डाटा प्रदान करता है।

जो ग्राहक 2500 रूपए तक का रिचार्ज कराएंगे, उन्हें 12 महीने के बाद 300 रुपये का कैशबैक मिलेगा. फिर अगले 12 महीनों के बाद उन्हें 1,200 रुपये का कैशबैक मिलेगा.  कैशबैक के बाद Samsung Galaxy J2 (2017) की कीमत 6,990 रुपये से घटकर 5,490 रुपये हो जाएगी. ऐसे ही SamsungGalaxy J5 Prime की कीमत 11,990 रुपये से घटकर 10,490 रुपये और GalaxyJ7 Prime की कीमत 13,990 रुपये से कम होकर 12,400 रुपये हो जाएगी. वहीं Samsung Galaxy J7 Pro की कीमत  19,900 रुपये से कम होकर 18,400 रुपये हो जाएगी.

सैमसंग इंडिया के मुख्य मार्केटिंग अधिकारी रणजीवजीत सिंह ने कहा, “ एयरटेल के साथ यह साझेदारी हमें उपभोक्ता अनुभव को बढ़ाने का एक और मौका देती है, जो कि हमारी लोकप्रिय गैलेक्सी J सीरीज स्मार्टफोन को सस्ती कीमतों पर अपनी सेवाएं प्रदान करती है. आज, भारत में बेचे जाने वाले हर तीसरे स्मार्टफोन में एक गैलेक्सी जे सीरीज़ डिवाइस है.’’

वोडाफोन ने भी चयनित सैमसंग स्मार्टफोन के लिए एक ऐसा ही एक कैशबैक ऑफ़र लॉन्च किया है. वोडाफोन अपने ग्राहकों Galaxy J2 Pro, Galaxy J7 Nxt और Galaxy J7 Max पर 1,500 रुपये का कैशबैक ऑफर कर रहा है, अगर वे 2 साल तक लगातार 198 रुपये का रिचार्ज कराते हैं. 

Arunima
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo