लॉन्च से पहले गीकबेंच पर दिखा Samsung Galaxy A9 Star स्मार्टफोन

लॉन्च से पहले गीकबेंच पर दिखा Samsung Galaxy A9 Star स्मार्टफोन
HIGHLIGHTS

गीकबेंच द्वारा उपलब्ध हुई जानकारी के अनुसार Samsung Galaxy A9 Star मिड-रेंज फ्लैगशिप SoC स्नैपड्रैगन 660, 4GB रैम और एंड्राइड 8.0 ओरियो से लैस होगा।

Samsung फ्लैगशिप S और नोट सीरीज़ के अलावा मिड-रेंज केटेगरी A-सीरीज़ में भी बढ़िया काम कर रहा है। A-सीरीज़ में कंपनी कई प्रीमियम क्वालिटी पार्ट्स और अच्छी परफॉरमेंस वाले स्मार्टफोंस पेश कर चुकी है। इस सीरीज़ में अलग डिवाइस Galaxy A9 Star चीन में लॉन्च होने वाला है, लॉन्च से पहले ही डिवाइस के गीकबेंच रिजल्ट्स देखे जा चुके हैं।

गीकबेंच द्वारा उपलब्ध हुई जानकारी के अनुसार Samsung Galaxy A9 Star मिड-रेंज फ्लैगशिप SoC स्नैपड्रैगन 660, 4GB रैम और एंड्राइड 8.0 ओरियो से लैस होगा। डिवाइस को सिंगल कोर टेस्ट में 1625 और मल्टी-कोर टेस्ट में 5776 स्कोर प्राप्त हुआ। इसके अलावा डिवाइस में 6.28 इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले मौजूद है जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है और यह 64GB इंटरनल स्टोरेज से लैस है।

अगर इस जानकारी को सही माना जाए तो Galaxy A9 Star में डुअल रियर कैमरा मौजूद होगा और इसका एक लाइट वर्जन भी पेश किया जाएगा। कीमत की बात की जाए तो अभी डिवाइस की कीमत के बारे में कोई खुलासा नहीं हुआ है।

इसके अलावा इसके फ्रंट पर आपको एक एज-टू-एज डिस्प्ले देखने को मिलने वाला है, हालाँकि इसमें नौच मौजूद नहीं है। फोन में आपको एक वर्टीकल ड्यूल कैमरा सेटअप मिलने वाला है। कुछ पिछली रिपोर्ट्स में सामने आया है कि इस डिवाइस में आपको एक 24-मेगापिक्सल और 16-मेगापिक्सल के कैमरा सेंसर मिल सकते हैं।

इन दोनों ही स्मार्टफोंस को एक जैसे डिजाईन के साथ लॉन्च किया जा सकता है। हालाँकि लाइट वर्जन में आपको कुछ हलके स्पेक्स नजर आने की उम्मीद है।

इस डिवाइस को लेकर एक हैंड्स-ऑन विडियो भी सामने आया था, जिसे इंटरनेट पर देखा गया था। इस विडियो में नजर आ रहा है कि डिवाइस को एक बड़ी डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जा सकता है, ऐसा ही डिस्प्ले हम सैमसंग गैलेक्सी S9 Plus स्मार्टफोन में देख चुके हैं।

सोर्स

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo