उत्तर प्रदेश वर्तमान सत्तारूढ़ पार्टी समाजवादी पार्टी आने वाले चुनाव मेें ढेर सारे वोट्स बटोरने के लिए लोगों को मुफ्त स्मार्टफोन्स देने की योजना बना रहा है. टाइम्स ऑफ इंडिया के रिपोर्ट नुसार, इस राज्य के लिए अखिलेश यादव की सरकार मुफ्त स्मार्टफोन्स देने की योजना बना रही है. यह स्कीम इस हफ्ते के अंत में कैबिनेट में अप्रूवल के लिए जा सकता है. जिनको यह स्कीम का लाभ लेना है, वो तुरंत इस महीने के अंत तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें.
लेकिन हाँ, इसमें कुछ उपनियम बनाएं हुए है, जैसे की, जो जनवरी 1, 2017 तक 18 साल उससे बड़े उम्र के होगें उन्हें ही ये फोन मिलेगा. जो लोग इस फोन्स के लिए रजिस्टर करेंगे उन्हें अपना जन्मतारीख के तौर पर अपना हायस्कूल सर्टिफिकेट अपलोड करना पडे़गा. साथ ही रिपोर्ट में ऐसा भी कहा गया है, की ये फोन्स 2017 सेकंड हाफ में डिलिवर किया जाएगा, जो शायद विधान सभा चुनावों के बाद मिलेगा. इसी पार्टी ने 2013 में मुफ्त लैपटॉप दिए थे.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी ने कहा है, “यंगस्टर्स, किसानों और अन्य सामान्य जनता को स्मार्टफोन्स देना ही इस योजना का मुख्य उद्देश्य है.”
इसे भी देखें: सोनी एक्सपीरिया X, एक्सपीरिया Z5 प्रीमियम की कीमत में कटौती
इसे भी देखें: मिज़ू M3 मैक्स पेश, 4100mAh की बैटरी से लैस