बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) जल्द ही भारतीय बाज़ार में अपना खुद का स्मार्टफ़ोन ब्रांड लॉन्च कर सकते हैं. सलमान खान के इस स्मार्टफ़ोन ब्रांड को 'बीइंग स्मार्ट' (Being Smart) के नाम से जाना जायेगा. इस फोन की कीमत 20,000 के आस पास होगी. इस फोन को भारत के मिडिल क्लास को ध्यान में रखकर बनाया जाएगा.
खबर के मुताबिक सलमान खान (Salman Khan) इस वक्त अपने स्मार्टफोन ब्रांड के लिए ऑपरेशनल मेनेजमेंट टीम तैयार करने में जुटे हैं. माना जा रहा है कि इस ब्रांड में सलमान खान (Salman Khan) ज्यादातर शेयर अपने पास रखेंगे. सलमान खान (Salman Khan) का बीइंग स्मार्ट ब्रांड भारत में शाओमी, ओप्पो, जिओनी, वीवो और कई अन्य मिड रेंज स्मार्टफोन से कॉम्पटिशन करेगा.
अभी तक बीइंग स्मार्ट की डिजाइनिंग और मेन्यूफैक्चरिंग के जुड़ी जानकारी नहीं मिल सकी है. यह पहला मौका नहीं है जब सलमान खान (Salman Khan) ने फिल्मों के अलावा किसी और बिजनेस में हाथ आजमाया है. इससे पहले सलमान अपना बीइंग हूयूमन ब्रांड लॉन्च कर चुके हैं जो सलमान के चैरिटी प्रोग्राम का हिस्सा है. सलमान के अलावा शाहरुख खान भी फिल्मों के अलावा क्रिकेट की दुनिया में हाथ आजमा चुके हैं. शाहरुख IPL की टीम 'कोलकाता नाइट राइडर्स' के को-ऑनर हैं.