ब्लैकबेरी ने आधिकारिक रूप से पिछले महीने दुबई में GITEX टेक्नोलॉजी वीक में ब्लैकबेरी मोशन स्मार्टफोन के अपने KEYOne के टच वर्जन की घोषणा की थी, और ऐसा लगता है कि ब्लैकबेरी के KEYOne का टच वर्जन पर पहले से काम चल रहा है. मॉडल नंबर क्वालकॉम BBF100-1 के एक डिवाइस को एक बेंचमार्किंग ऐप गीकबेंच पर देखा गया है, जिसे कथित रूप से KEYOne का सक्सेसर कहा जा रहा है.
अगर याद करें तो, ब्लैकबेरी KEYOne मॉडल नंबर BBB100-X रखा था, जहां X एक नंबर को दर्शाता है, जहां स्मार्टफोन लॉन्च किया जाता है और रिपोर्ट कहती है कि मॉडल नंबर BBF100-1 वाला नया सर्कल डिवाइस इसका सक्सेसर "KEYTwo" है.
लिस्टिंग के अनुसार, ब्लैकबेरी KEYOne का सक्सेसर 6GB रैम के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 SoC द्वारा संचालित है और एंड्रॉयड Oreo पर काम करता है.BlackBerry KEYone को अप्रैल 2017 में लॉन्च किया गया था. इसमें 1080 x 1620p रिज़ॉल्यूशन के साथ 4.5 इंच का फुल HD IPS डिस्प्ले है और यह कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास से प्रोटेक्टेड है.
इस स्मार्टफोन में 2 GHz ऑक्टा कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 625 चिपसेट मौजूद है. इसमें 4GB रैम और 64GB स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 2TB तक एक्सपैंड किया जा सकता है.
KEYone 12MP के रियर और 8MP के सेल्फी कैमरे के साथ आता है. इस फोन की बैटरी 3505mAh की है और ये एंड्रॉयड 7.1 नूगा पर काम करता है. ये डुअल सिम स्मार्टफोन है. कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें GPS, हॉटस्पॉट, NFC, WiFi और ब्लूटूथ मौजूद है.
KEYone के डिस्प्ले का निचला हिस्सा QWERTY कीबोर्ड से लैस है. इस स्मार्टफोन में स्पेसबार पर फिंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा है, और कीबोर्ड सक्रॉलिंग के लिये टच इनपुट को सपोर्ट करता है. ये फोन फास्ट चार्जिंग, USB टाइप C पोर्ट और DTEK सिक्योरिटी मॉनिटरिंग ऐप को भी सपोर्ट करता है.