20 जून आकर अभी चला गया लेकिन अभी तक मिज़ू MX6 स्मार्टफ़ोन बाज़ार में देखने को नहीं मिला. कुछ नए रुमर्स के अनुसार अब इस स्मार्टफ़ोन को 19 जुलाई को पेश किया जाना तय किया गया है. बता दें कि 19 जुलाई को बीजिंग में एक प्रेस कांफ्रेंस में इस स्मार्टफ़ोन को पेश किया जा सकता है.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Dell Latitude 7370 Hands on Hindi Video
बता दें कि इस स्मार्टफ़ोन में अपने पिछले स्मार्टफोंस यानी प्रो 5 में दी गई 5.7-इंच और MX5 में दी गई 5.5-इंच के साथ अब प्रो 6 में 5.2-इंच की डिस्प्ले दी गई है लेकिन MX6 में आपको 5.5-इंच की डिस्प्ले मिलने वाली है.
इसके अलावा इसमें आपको 1080p स्क्रीन साइज़ के साथ 2.5D ग्लास के साथ इसकी डिस्प्ले मिलने वाली है साथ ही इसमें आपको हेलिओ X20 चिपसेट होगी साथ ही बता दें कि यह दो रैम वैरिएंट्स में बाज़ार में आ सकता है इसके 3GB रैम वर्ज़न के साथ आपको 32GB की स्टोरेज मिलेगी साथ ही इसके 4GB वर्ज़न में आपको 64GB की स्टोरेज मिलेगी. इसके अलावा इसमें आपको 20/7MP का कैमरा सेटअप मिल रहा है साथ ही इसमें आपको 8MP का फ्रंट कैमरा भी मिल रहा है. और इस स्मार्टफ़ोन की कीमत CNY 1,800 होने वाली है. बता दें कि MX6 में वही मेटल बॉडी होने वाली है जैसे हमने प्रो 6 में देखी थी.
इसे भी देखें: हॉनर 5C स्मार्टफ़ोन भारत में लॉन्च, एंड्राइड मार्शमैलो से लैस
इसे भी देखें: स्कलकैंडी ग्राइंड वायरलेस ब्लूटूथ हेडफ़ोन लॉन्च, कीमत Rs. 6,499