ओप्पो अपने दो फोंस को 2 जून को और अपने एक फ़ोन को 6 जून को पेश करेगी.
मोबाइल डिवाइसेस निर्माता कंपनी ओप्पो जून महीने में अपने तीन नए फोंस पेश कर सकता है. एक अफवाह के अनुसार, इन तीन फोंस में से एक फ्लैगशिप स्मार्टफ़ोन भी होगा. फ़िलहाल इन फोंस की प्रोमो इमेजेज लीक हुई है, हालाँकि इन तस्वीरों के जरिये इन फोंस के बारे में कोई ज्यादा जानकारी नहीं मिली है. अफवाह में यह भी जानकारी दी गई है कि, ओप्पो अपने दो फोंस को 2 जून को और अपने एक फ़ोन को 6 जून को पेश करेगी.
वैसे बता दें कि इससे पहले ख़बरें सामने आई थीं कि ओप्पो जून महीने में अपना एक नया फ़ोन फाइंड 9 पेश कर सकती है. अफवाहों के अनुसार, इस फ़ोन में स्नेपड्रैगन 820 प्रोसेसर मौजूद होगा. साथ ही इसमें 4K डिस्प्ले, 6GB रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद होगी. इसमें सुपर VOOC फ़ास्ट चार्जिंग भी मौजूद होगी. इसमें एक कैमरा होगा जो स्मार्टसेंसर इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ आएगा.