15600mAh बैटरी वाला दुनिया का पहला Rugged फोन Oukitel WP15 हुआ लॉन्च, न गिरने से टूटेगा न पानी में होगा खराब

15600mAh बैटरी वाला दुनिया का पहला Rugged फोन Oukitel WP15 हुआ लॉन्च, न गिरने से टूटेगा न पानी में होगा खराब
HIGHLIGHTS

रग्ड फोन Oukitel WP15 हुआ लॉन्च

जानें Oukitel WP15 की कीमत

दुनिया का पहला फोन जो आया है 15600mAh बैटरी के साथ

Oukitel ने 15600mAh बैटरी वाले दुनिया के पहले 5G रग्ड स्मार्टफोन (5G Rugged smartphone) Oukitel WP15 को लॉन्च कर दिया है। फोन में मौजूद बैटरी (battery) एक बार चार्ज करने पर पूरे हफ्ते चलेगी। ऐसा अभी तक दुनिया के किसी रग्ड फोन (Rugged Phone) में नहीं देखा गया है। साथ ही फोन रिवर्स चार्जिंग (reverse charging) भी सपोर्ट करता है ताकि यूजर्स किसी ज़रूरत में इससे अपने दूसरे फोंस को भर कर लें। उम्मीद की जा रही है कि बड़ी बैटरी (big battery phone) वाला यह फोन ब्लॉगर्स से लेकर गेमर्स (gamers) तक सभी को पसंद आएगा। यह भी पढ़ें: कोई नहीं कर सकता Jio के इस प्लान की बराबरी, एक ही बार में देता है 2 साल की वैलिडिटी, देखें डिटेल्स

oukitel wp15

Oukitel WP15 का दाम (Oukitel WP15 Price)

कंपनी ने इस फोन को खरीदने वालों के लिए लकी ड्रॉ (lucky draw) की स्कीम रखी है। यह लकी ड्रॉ 23 से 27 अगस्त तक चलेगा। लकी ड्रॉ (lucky draw) कैम्पेन कंपनी के वर्ल्ड प्रीमियर का हिस्सा है और यह कंपनी कंपनी की वैबसाइट पर भी लाइव है। अगर बात करें दाम (price) की तो यह फोन वर्ल्ड प्रीमियर के दौरान 299.99 डॉलर (करीब 22,200 रुपये) के प्राइसटैग के साथ लिस्टेड है। हालांकि, अभी यह साफ नहीं है कि फोन को भारत में लॉन्च किया जाएगा या नहीं। यह भी पढ़ें: BSNL का धाकड़ ऑफर! यह प्लान आता है 1275GB डेटा और 425 दिनों की वैलिडिटी के साथ

Oukitel WP15 स्पेक्स (Oukitel WP15 Specs)

स्पेक्स की बात करें तो Oukitel WP15 में 6.52 इंच की HD+ डिस्प्ले मिल रही है। फोन मीडियाटेक डिमेन्सिटी 700 5G ऑफर करती है। इतना ही नहीं इस फोन में दिया गया मॉडेम 4G नेटवर्क से 10 गुना तेज़ नेटवर्क स्पीड ऑफर करता है। कंपनी का दावा है कि यह फोन 2.3Gbps तक की डाउनलोड और 1.2Gbps तक की अपलोड स्पीड देता है। प्रॉसेसर को ताकत और सपोर्ट देने के लिए फोन में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मिल रहा है। यूजर्स माइक्रो SD कार्ड से स्टोरेज को 256GB तक बढ़ा सकते हैं। यह भी पढ़ें: 1 सितंबर से Disney+ Hotstar करने वाला है ये बड़ा ऐलान, बदल जाएंगे प्लान के ये लाभ

new rugged smartphone

फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा मिल रहा है जिसका प्राइमरी कैमरा 48MP का सोनी AF लेंस है। दूसरा कैमरा 2 मेयपिक्सल का मैक्रो लेंस है और तीसरा कैमरा 0.3 मेगापिक्सल का वर्चुअल लेंस है। इसके अलावा, फोन में 15600mAh की बड़ी बैटरी मिल रही है जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। यह भी पढ़ें: 10 हज़ार रूपये से कम में लॉन्च हुआ Realme C21Y, रेडमी, इंफिनिक्स और नोकिया के इन फोंस को देगा टक्कर

कंपनी का कहना है कि यह फोन 5 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है। साथ ही यह बैटरी 1300 घंटों का स्टैंडबाय टाइम और 90 घंटों की कॉलिंग ऑफर करती है। इन सब के अलावा, यह फोन वॉटर और डस्ट प्रुफ है। बता दें कि यह इतनी बड़ी बैटरी के साथ आने वाला पहला रग्ड फोन है। यह भी पढ़ें: आधार कार्ड में पता करना है अपडेट तो सबसे पहले साथ रखें ये डॉकयुमेंट

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo