30,000 रुपये की श्रेणी में बढ़िया फोंस में शामिल हैं ये फोन
बेस्ट फोंस 30,000 रुपये की श्रेणी में
सैमसंग मोटोरोला और आइकू के फोंस हैं शामिल
देखें लेटेस्ट फोंस की लिस्ट
आज के समय में हर बजट में बढ़िया स्मार्टफोन मिल जाते हैं लेकिन अगर आप किसी खास फीचर के साथ फोन तलाश रहे हैं तो इसके लिए आपको एक बजट भी सेट करना होगा। जैसे आज हम आपको 30,000 रुपये की श्रेणी में बढ़िया स्मार्टफोन के विकल्प के बारे में बता रहे हैं। अगर आप इस रेंज में नया फोन खरीदना चाह रहे हैं तो ये विकल्प देख सकते हैं।
Samsung Galaxy A33 5G
Samsung Galaxy A33 5G ओक्टा-कोर एक्सिनोस 1280 SoC द्वारा संचालित है और फोन एंडरोइड 12 (Android 12) के साथ One UI 4.1 पर काम करता है। स्मार्टफोन में 6.4 इंच फुल HD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो 90Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करता है।
जहां तक कैमरा की बात है, Galaxy A33 5G को क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें एक 48MP प्राइमरी कैमरा (OIS के साथ), 8MP अल्ट्रा-वाइड शूटर, 5MP मैक्रो सेन्सर व 2MP डेप्थ सेन्सर दिया गया है। फोन के फ्रंट पर 13MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा।
Moto Edge 30
Motorola edge 30 में 6.5 इंच की FHD+ pOLED डिस्प्ले दी गई है जो 10-बिट कलर सपोर्ट करती है और इसे 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। स्क्रीन को HDR10+ और DCI-P3 कलर स्पेस दिया गया है। पैनल गोरिला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ आया है।
फोन स्नैपड्रैगन 778G+ चिपसेट द्वारा संचालित है और इसे 6GB या 8GB LPDDR5 रैम व 128GB स्टोरेज दिया गया है। फोन का बैक एकरिलिक मटिरियल से बना है।
iQOO Neo 6 5G
फोन में 6.62 इंच की डिस्प्ले मिल रही है जिसकी रिफ्रेश रेट 120Hz है और डिवाइस में 4700mAh की बैटरी मिल रही है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 चिपसेट द्वारा संचालित है। फोन में 64MP प्राइमरी कैमरा और 16MP सेल्फी कैमरा मिल रहा है।
iQOO Neo 6 में 4,700mAh की बैटरी मिल रही है और इसे 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा रहा है। फोन को लिकुइड कूलिंग सिस्टम, स्टीरियो स्पीकर, Hi-Fi ऑडियो, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेन्सर और X-एक्सिस लीनियर वाइब्रेशन मोटर दिया गया हैफोन का मेजरमेंट 163×76.16×8.54mm और वज़न 190 ग्राम है।