digit zero1 awards

रॉयल एनफील्ड ने भारत में इंटरसेप्टर, कॉन्टिनेंटल GT560 की लॉन्च

रॉयल एनफील्ड ने भारत में इंटरसेप्टर, कॉन्टिनेंटल GT560 की लॉन्च
HIGHLIGHTS

दोनों मोटरसाइकिलों में बेहतर प्रदर्शन के लिए ऑइल कूलर के साथ 650 सीसी के दो एयर कूल्ड इंजन दिए गए हैं.

रॉयल एनफील्ड ने यहां अपने वार्षिक राइडर मेनिया में सैकड़ों मोटरसाइकिल प्रेमियों के सामने रविवार को इंटरसेप्टर जीटी 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 लॉन्च की. 

दोनों मोटरसाइकिलों में बेहतर प्रदर्शन के लिए ऑइल कूलर के साथ 650 सीसी के दो एयर कूल्ड इंजन दिए गए हैं. कथित तौर पर तेल से चलने वाले ये मोटर 7,100आरपीएम पर 47पीएस की शक्ति देंगे और 4,000 आरपीएम पर 52एनएम की शक्ति देंगे.

दोनों मोटरसाइकिलें सात नवंबर, 2017 को इटली के मिलान में लॉन्च की गई थीं.

नए इंटरसेप्टर में छह स्पीड गियरबॉक्स दिए गए हैं, जिसे खासतौर पर इस मोटरसाइकिल के लिए विकसित किया गया है.

गियरबॉक्स 'स्लिप/अस्टिट' क्लच द्वारा संवर्धित है, जो ट्रैफिक में मोटरसाइकिल को आसानी से चलाने में मदद करता है और गियर कम करते समय व्हील-हॉप से भी बचाता है. यह सुविधा रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकल में पहली बार दी गई है.

मोटरसाइकिल में एबीएस सहित आगे और पीछे डिस्क ब्रेक दिए गए हैं. इसमें आगे और पीछे 18 इंच के पिरेली टायर हैं और दो शॉक अब्जॉर्बर मौजूद हैं.

जबकि कॉन्टिनेंटल जीटी 650 मौजूदा कॉन्टिनेंटल जीटी 535 की तरह ही दिखती है. जीटी 650 में वहीं हेडलैंप और ईंधन टैंक दिए गए हैं, जो जीटी 535 में हैं. गाड़ी के पिछले हिस्से में कुछ बदलाव किया गया है. 

दो नई मोटरसाइकिलों के लॉन्च के बाद रॉयल एनफील्ड के सीईओ और एमडी सिद्धार्थ लाल ने कहा, "दोनों इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 मूल्य और रखरखाव के मामले में भारत में आसानी से उपलब्ध होंगे."

उन्होंने कहा कि दोंनों नई मोटरसाइकिलें मार्च या अप्रैल से शोरूम में उपलब्ध होंगी. मोटरसाइकिलों की कीमत बताए बिना लाल ने संकेत दिए कि ये तीन से 3.5 लाख रुपये के बीच उपलब्ध होंगी.

IANS

IANS

Indo-Asian News Service View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo