28 जून से मिलना शुरू हो जाएगा अब तक का सबसे सस्ता स्मार्ट फ़ोन Freedom 251

Updated on 14-Jun-2016
HIGHLIGHTS

सोमवार को कंपनी के डायरेक्टर मोहित गोयल ने PTI से कहा है कि, “Freedom 251 के लिए जिन भी लोगों ने कैश ऑन डिलीवरी बेसिस पर आर्डर किया था इन्हें ये स्मार्टफ़ोन 28 जून से मिलना शुरू हो जाएगा”.

दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफ़ोन बनाने वाली कंपनी रिंगिंग बेल्स अपने पहले ही स्मार्टफ़ोन को लॉन्च करते ही सबकी नज़रों में आ गई थी. बता दें कि फ्रीडम 251 स्मार्टफोन के लॉन्च के अगले ही दिन इस कंपनी पर मानो ग्रहण सा लग गया था और खबरें आ रही थी कि कंपनी बंद ही गई है लेकिन सोमवार को कंपनी ने एक नई घोषणा करके सभी को चौंका दिया है. कंपनी के डायरेक्टर मोहित गोयल ने PTI कहा है कि, “Freedom 251 के लिए जिन भी लोगों ने कैश ऑन डिलीवरी बेसिस पर आर्डर किया था इन्हें ये स्मार्टफ़ोन 28 जून से मिलना शुरू हो जाएगा”.

कंपनी के अनुसार इस स्मार्टफोन के लिए लगभग 7 करोड़ पंजीकरण हुए थे और लगभग 30,000 लोगों ने इस स्मार्टफ़ोन की बुकिंग के लिए पैसा भी दिया था.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Dell Latitude 7275 Hands on Hindi Video

बता दें कि स्मार्टफ़ोन में आपको एक Rs. 5,000 में मिलने वाले स्मार्टफ़ोन की सभी खूबियाँ मिल रही हैं. और अगर ये 251 रुपये में 28 जून को वाकई आपतक पहुंचता है तो ये एक नए ही युग की शुरुआत कही जा सकती है. क्योंकि ऐसा होते ही कंपनी दुनिया की पहली कंपनी बन जायेगी जो इस कीमत में एक स्मार्टफ़ोन बाज़ार में लाई है.

बता दें कि इस स्मार्टफ़ोन को फरवरी 2016 में लॉन्च किया था, हालाँकि इस स्मार्टफ़ोन की चिप ताइवान से इंपोर्ट किया जा रहा था. इसके अलावा फ़ोन को पूरी तरह से भारत में ही बनाया जाएगा. कंपनी का लक्ष्य साल के अंत तक इस स्मार्टफोन के हार्डवेयर को 75 प्रतिशत तक भारत में ही बनाने का है. कंपनी हर महीने फ्रीडम 251 की पांच लाख यूनिट बनाने पर जोर लगाएगी. कंपनी का लक्ष्य इस पायलट प्रोजेक्ट में 500 करोड़ रुपए लगाने का है.

इसे भी देखें: आसुस जेनफ़ोन 2 ZE551ML, ZE550ML को मिलने लगा मार्शमैलो का अपडेट

इसे भी देखें: वनप्लस 3 स्मार्टफोन की कीमत लॉन्च से पहले लीक… जानें क्या है कीमत

अगर फ्रीडम 251 स्मार्टफ़ोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 4-इंच की QHD IPS डिस्प्ले के साथ 1.3GHz का क्वाड-कोर प्रोसेसर मिलने वाला है. साथ ही इसमें फोटोग्राफी के लिए 3.2MP का रियर और 0.3MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा मिल रहा है. स्मार्टफोन एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप पर काम करता है. इसके अलावा स्मार्टफ़ोन में 1GB की रैम, 8GB की इंटरनल स्टोरेज जिसे 32GB तक एक्सपैंड कर सकते हैं.

इसके अलावा इसमें 1450mAh क्षमता की बड़ी बैटरी भी दी गई है. साथ ही बता दें कि महज़ 251 रुपये में आपको 3G सपोर्ट करने वाला एक ड्यूल-सिम स्मार्टफ़ोन मिल रहा है

फोन में पहले से वुमन सेफ्टी, स्वच्छ भारत, फिशरमैन, फार्मर, मेडिकल, गूगल प्ले, व्हाट्सएप, फेसबुक और यूट्यूब जैसे कई एप्लिकेशन पहले से इंस्टॉल होंगे. रिंगिंग बेल्स के मुताबिक, फ्रीडम 251 के साथ एक साल की वारंटी भी मिलेगी. ग्राहकों की मदद के लिए देशभर में कंपनी के 650 से ज्यादा सर्विस सेंटर मौजूद हैं.

इसे भी देखें: Rs. 500 नहीं मात्र Rs. 251 में मिलेगा फ्रीडम 251 स्मार्टफ़ोन, जानें ख़ास फीचर्स

इसे भी देखें: 10K के अंदर आने वाले सबसे बढ़िया कैमरा फोंस…

Digit NewsDesk

Digit News Desk writes news stories across a range of topics. Getting you news updates on the latest in the world of tech.

Connect On :