रिंगिंग बेल्स ने कहा है कि जिन भी लोगों ने उनके फ्रीडम 251 के लिए पजीकरण किया है उन लोगों से इस स्मार्टफ़ोन के उन तक डिलीवरी होने के बाद ही पैसा लिया जाएगा यानि आपको इस स्मार्टफोन के लिए कोई पैसा पहले नहीं देना होगा आपको कैश ऑन डिलीवरी के माध्यम से पैसा देना होगा. हालाँकि यह केवल उन 25 लाख लोगों के लिए ही है जिन्होंने इसके लिए पंजीकरण कर लिया है. इस जानकारी को कंपनी ने अपने फेसबुक पेज के माध्यम से सभी के साथ साझा किया है.
बता दें कि यह स्मार्टफ़ोन देश और दुनिया में अपनी इतनी कम कीमत को लेकर बहुत अधिक चर्चा में रहा है. स्मार्टफ़ोन में आपको वह सब मिल रहा है जो आपको एक 5000 से 7000 वाले स्मार्टफ़ोन में मिलता है. यानी स्मार्टफ़ोन में 4-इंच की QHD IPS डिस्प्ले के साथ 1.3GHz का क्वाड-कोर प्रोसेसर मिलने वाला है. साथ ही इसमें फोटोग्राफी के लिए 3.2MP का रियर और 0.3MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा मिल रहा है. स्मार्टफोन एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप पर काम करता है. इसके अलावा स्मार्टफ़ोन में 1GB की रैम, 8GB की इंटरनल स्टोरेज जिसे 32GB तक एक्सपैंड कर सकते हैं.
इसके अलावा इसमें 1450mAh क्षमता की बड़ी बैटरी भी दी गई है. साथ ही बता दें कि महज़ 251 रुपये में आपको 3G सपोर्ट करने वाला एक ड्यूल-सिम स्मार्टफ़ोन मिल रहा है. या आप इस बात पर यकीन नहीं कर रहे हैं. पर ये सच है एक दम सच. स्मार्टफोन के साथ आपको 1 साल की वारंटी भी मिल रही है. साथ ही बता दें कि अगर आप सोच रहे है कि आपको इसके सर्विस सेंटर तलाश करने में कोई परेशानी आने वाली है तो आपको बता दें कि इसके लगभग 650 से ज्यादा सर्विस सेंटर आपको देश भर में मिल जायेंगे.
इस स्मार्टफ़ोन के एक और बहुत ही खास बात है कि, हैंडसेट में इस्तेमाल की गई चीज़ों को आयात करके भारत में ही बनाया गया है. कंपनी का मकसद है कि आने वाले दिनों में कई शानदार फ़ीचर से लैस इस स्मार्टफोन को भारत में ही पूरी तरह से डेवलप करने का है.
इसे भी देखें: Moto X Force रिटेल स्टोर्स पर मिलना हुआ शुरू
इसे भी देखें: महज़ 15 मिनट में फुल चार्ज होगा आपका स्मार्टफ़ोन