वनप्लस 3 की कीमत आई सामने, दो रैम वर्जन में हो सकता है पेश

Updated on 03-May-2016
HIGHLIGHTS

वनप्लस 3 का सस्ता वर्जन स्नेपड्रैगन 820, 4GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा, जबकि इसके दूसरे वर्जन में स्नेपड्रैगन 820 चिपसेट, 6GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज मौजूद होगी.

उम्मीद के अनुसार, वनप्लस जल्द ही बाज़ार में अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफ़ोन वनप्लस 3 पेश कर सकती है. अभी हाल ही में कंपनी के CEO Pete Lau ने एक कैमरा सैंपल शेयर किया था जिसे इस फ़ोन का पहला कैमरा सैंपल माना गया था. अब खबर है कि कंपनी इस स्मार्टफ़ोन को दो रैम (4GB रैम/6GB रैम) वर्जन में पेश कर सकती है. साथ ही पता चला है कि वनप्लस 3 का सस्ता वर्जन स्नेपड्रैगन 820, 4GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा, जबकि इसके दूसरे वर्जन में स्नेपड्रैगन 820 चिपसेट, 6GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज मौजूद होगी. उम्मीद है कि इसके दूसरे वर्जन की कीमत भी ज्यादा हो सकती है.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Dell Latitude 7275 Hands on Hindi Video

इतना ही नहीं, अब वनप्लस 3 स्मार्टफ़ोन की कीमत भी सामने आई है. उम्मीद है कि इस फ़ोन की कीमत 1999 Yuan और $310 हो सकती है. हालाँकि यह कीमत इस फ़ोन के बेस वर्जन की कीमत होगी और अगर ऐसा होता है तो यह कीमत वनप्लस 2 स्मार्टफ़ोन की कीमत ($329) से कम होगी.

इससे पहले सामने आई कुछ अफवाहों के अनुसार, कंपनी वनप्लस 3 को 18 मई को पेश कर सकती है और यह जून से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.

इसे भी देखें: लेनोवो जल्द लायेगा सायनोजेन OS से लैस स्मार्टफोन

इसे भी देखें: इंटेक्स 8GB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ लाया है नया स्मार्टफोन, जाने क्या है इसकी कीमत

सोर्स

Connect On :