Reno10, Reno10 Pro, Reno10 Pro+ के डिजाइन में होगा बड़ा बदलाव, देखें नई डीटेल

Updated on 06-May-2023
HIGHLIGHTS

डिवाइस का डायमेंशन 163.2 x 74.2 x 7.9 mm होगा

सीरीज में Reno10, Reno10 Pro, और Reno10 Pro+ को आने वाले हफ्तों में पेश किया जा सकता है

Reno10 Pro को 6.7 इंच की स्क्रीन दी जाएगी

Oppo की ओर अपर-मिडरेंज स्मार्टफोन Reno10 series जल्द ही उपलब्ध होने वाली है। कंपनी के टिपिकल रिलीज शेड्यूल को देखते हुए सीरीज में Reno10, Reno10 Pro, और Reno10 Pro+ को आने वाले हफ्तों में पेश किया जा सकता है। 

CAD के आधार पर Reno10 Pro के रेंडर भी सामने आए हैं। पिछले फोंस की तुलना में Reno10 फोंस को फ्रेश रियर डिजाइन दिया जाएगा। 

Reno10 Pro को 6.7 इंच की स्क्रीन दी जाएगी जिसे सेंटर होल-पंच नौच के साथ पेश किया जाएगा। डिवाइस का डायमेंशन 163.2 x 74.2 x 7.9 mm होगा। 

डिवाइस के बॉटम में एम्पलिफ़ायर ग्रिल मिलेगी और इसे USB-C कनेक्टर दिया जाएगा। डिवाइस के राइट साइड पर पॉवर बटन और वॉल्यूम बटन को रखा जाएगा। 

पिछले रुमर्स के मुताबिक, डिवाइस मीडियाटेक डायमेंसिटी 8200 SoC से लैस होगा जबकि Reno9 Pro में 8100 मौजूद था। 

अभी तक स्पेसिफिकेशंस के बारे में यही जानकारी सामने आई है। हालांकि, Reno10 Pro+ के बारे में अधिक जानकारी सामने आई है। 

अफवाहों के मुताबिक, Reno सीरीज का बड़ा फोन पेरिस्कोप ज़ूम कैमरा, 6.74 इंच की कर्व डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, 50MP प्राइमरी कैमरा (सोनी का IMX890 सेन्सर), 4,700 mAh की बैटरी,100W चार्जिंग और क्वाल्कॉम स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 SoC मिलेगा और इसे 16GB LPDDR5 रैम और 512GB स्टॉरिज मिलेगा।

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017...

Connect On :