इन 4G स्मार्टफोंस के फीचर्स के बारे में बात करने तो इनमें, वॉयस ओवर LTE, वॉयस ओवर वाई-फाई, HD वॉयस और HD क्वालिटी फ़ीचर मौजूद होंगे.
रिलायंस इंडस्ट्रीज जल्द ही भारतीय बाज़ार में 4G स्मार्टफ़ोन लॉन्च करने वाली है. इसी बीच खबर है कि रिलायंस जियो अपने इन 4G स्मार्टफोंस को LYF ब्रांड के तहत बेचेगी. LYF फोन देशभर के रिलायंस रिटेल स्टोर पर उपलब्ध होंगे और साथ में अन्य मल्टी-ब्रांड आउटलेट पर भी.
इस 4G स्मार्टफोंस को मार्केट में पेश करने की जिम्मेदारी रिलायंस रिटेल की होगी. कंपनी का कहना है कि यह स्मार्टफोन यूज़र्स को शानदार 4G अनुभव देगा. अगर LYF ब्रांड के तहत बेचे जाने वाले इन 4G स्मार्टफोंस के फीचर्स के बारे में बात करने तो इनमें, वॉयस ओवर LTE, वॉयस ओवर वाई-फाई, HD वॉयस और HD क्वालिटी फ़ीचर मौजूद होंगे.
इस मामले पर मुकेश अंबानी ने कहा कि हमने देशभर में नेटवर्क तैयार करने का काम काफी कुछ पूरा कर लिया है और अब अपने नेटवर्क और प्लेटफॉर्म परीक्षण की प्रक्रिया में हैं. इसके अलावा रिलायंस जियो, रिलायंस कम्युनिकेशंस सात सर्किलों में 1800 मेगाहर्ट्ज़ बैंड में स्पेक्ट्रम की साझीदारी करेंगी.
गौरतलब हो कि, इससे पहले ख़बरें मिली थी कि रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) 2 हज़ार रूपये में 4जी स्मार्टफोन लाने की योजना पर काम कर रही है. इनबिल्ट जियो ऐप वाले एंट्री लेवल के स्मार्टफोनों की बिक्री कंपनी के अपने ब्रैंड 'रीकनेक्ट' के तहत रिलायंस रिटेल नेटवर्क के माध्यम से की जाएगी. इससे पहले मई में कंपनी की वार्षिक बैठक में कम से कम 4 हज़ार रुपये में 4जी फोन मुहैया कराने का फैसला लिया गया था. इस योजना के तहत रिलायंस इंडस्ट्रीज का टेलिकम्यूनिकेशन आर्म रिलायंस जियो देश के 90 करोड़ मोबाइल ग्राहकों में से 10 करोड़ को अपना ग्राहक बनाना चाहता है.