रिलायंस ने पेश किया अपना LYF F1S स्मार्टफ़ोन, कीमत Rs. 10,099

रिलायंस ने पेश किया अपना LYF F1S स्मार्टफ़ोन, कीमत Rs. 10,099
HIGHLIGHTS

रिलायंस का ये LYF F1S स्मार्टफ़ोन एक्सक्लुसिव तौर पर AJIO.com से मिलेगा साथ ही इसे आप Rs. 500 की जियोमनी कैशबैक के साथ ले सकते हैं.

रिलायंस ने अपने LYF स्मार्टफोंस की संख्या में इजाफा करते हुए अपना नया स्मार्टफ़ोन LYF F1S पेश किया है. स्मार्टफ़ोन VoLTE सपोर्ट के साथ बाज़ार में आया है. साथ ही बता दें कि इसकी कीमत Rs. 10,099 है. फ़ोन को तौर पर AJIO.com से से ले सकते हैं. साथ ही इसे आप ब्लैक, गोल्ड और ग्रे रंग में खरीद सकते हैं.

​इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video

इसके अलावा खबरें आ रही हैं कि ये स्मार्टफ़ोन AJIO.com से Rs. 500 की जियोमनी कैशबैक के साथ लिया जा सकता है. इसके अलावा ये रिलायंस जियो के Happy New Year Offer के साथ आया है.

फ़ोन ड्यूल-सिम सपोर्ट करता है साथ ही यह एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है. और इसमें 5.2-इंच की FHD 1080x1920p की IPS डिस्प्ले गई है. इसके अलावा इसमें गोरिला ग्लास 3 की सुरक्षा भी आपको मिल रही है. फ़ोन के डिस्प्ले की पिक्सेल डेंसिटी 423ppi है.

फ़ोन में ओक्टा-कोर क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 652 MSM8976 प्रोसेसर और एड्रेनो 510 GPU भी मिल रहा है इसके अलावा इसमें 3GB की रैम भी दी गई है. फ़ोन में फोटोग्राफी के लिए 16MP का ऑटोफोकस रियर कैमरा LED फ़्लैश के साथ दिया गया है और इसके अलावा इसमें 5MP का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है यह भी एक फिक्स्ड फोकस कैमरा है.

फ़ोन में आपको 32GB की इंटरनल स्टोरेज मिल रही है जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 128GB तक बढ़ा भी सकते हैं.

इससे पहले कंपनी ने अपना LYF F8 पेश किया था. इस एंड्राइड आधारित स्मार्टफ़ोन को LYF की वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है और इसकी कीमत है Rs. 4,199. इसके अलावा आपको बता दें कि इस स्मार्टफ़ोन को आप ब्लैक और ब्लू रंगों में ले सकते हैं.

इस स्मार्टफ़ोन में आपको 4.5-इंच की FWVGA 480×854 पिक्सेल की एक डिस्प्ले मिल रही है जो AGC ग्लास स्क्रीन प्रोटेक्शन के साथ आई है. फ़ोन में 1.3GHz का क्वाड-कोर स्नेपड्रैगन 210 MSM8909 प्रोसेसर मौजूद है. इसके अलावा इसमें एड्रेनो 304 400MHz का GPU भी मौजूद है. फ़ोन में आपको 1GB की रैम और 8GB की इंटरनल स्टोरेज भी मिल रही है. इसके अलावा आपको इसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता के 128GB तक बढ़ा भी सकते हैं.

फ़ोन एंड्राइड मार्शमैलो 6.0.1 पर आधारित स्मार्टफ़ोन है और इसके आपको 2000mAh क्षमता की बैटरी भी मिल रही है. जो कंपनी के अनुसार, 8 घंटे तक का टॉक टाइम और 160 घंटे का स्टैंड बाय टाइम देने में सक्षम है. और ये परफॉरमेंस ये 4G नेटवर्क पर देता है.

इसके अलावा अगर कैमरा की बात करें तो स्मार्टफ़ोन में 8MP का रियर कैमरा LED फ़्लैश एक साथ और 5MP का ऑटो फोकस फ्रंट कैमरा मिल रहा है. इस कैमरा के माध्यम से आप विडियो कॉलिंग और बढ़िया सेल्फी ले सकते हैं.

इन सब खूबियों के अलावा स्मार्टफ़ोन में ड्यूल सिम, 4G के साथ VoLTE, वाईफाई 802.11 b/g/n, GPS, ब्लूटूथ 4.0, एक Micro USB पोर्ट आदि दिए गए हैं.

इसे भी देखें: रिलायंस Jio अपने LYF स्मार्टफ़ोन यूजर्स को 1 साल के लिए फ्री दे सकता है 4G डाटा

इसे भी देखें: रिलायंस जिओ प्रीव्यू ऑफर: अब सोनी, विडियोकॉन और सैंसुई के 4G फोंस पर हुआ उपलब्ध

अपना पसंदीदा स्मार्टफोन फोन:

अमेज़न पर Rs.3,799 में LYF Flame 7 खरीदें

Ashvani Kumar

Ashvani Kumar

Ashvani Kumar is Tech, Politics, and Sports lover. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo