digit zero1 awards

Reliance JioPhone यूज़र्स जल्द कर पाएँगे Whatsapp का इस्तेमाल

Reliance JioPhone यूज़र्स जल्द कर पाएँगे Whatsapp का इस्तेमाल
HIGHLIGHTS

व्हाट्सऐप अपने ऐप का ऐसा वर्जन तैयार कर रही है जो KaiOS पर काम करेगा।

जियोफोन यूज़र्स जल्द ही अपने 4G फीचर फोन में व्हाट्सऐप इस्तेमाल कर पाएँगे। एक नई रिपोर्ट से पता चला है कि व्हाट्सऐप KaiOS के लिए अपने मैसेजिंग प्लेटफ़ॉर्म का वेरिएंट लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। हालाँकि कंपनी ने अभी इस बारे में पुष्टि नहीं की है। KaiOS लिनक्स पर आधारित मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम है जो नॉन-टच डिवाइसेज़ में इंस्टाल किया जाता है और लम्बी बैटरी लाइफ ऑफर करता है।

रिपोर्ट के अनुसार, व्हाट्सऐप अपने ऐप का ऐसा वर्जन तैयार कर रही है जो KaiOS पर काम करेगा। दावा किया जा रहा है कि जियोफोन यूज़र्स जल्द ही अपने डिवाइस में व्हाट्सऐप इस्तेमाल कर पाएँगे।

Amazon Samsung Carnival: इन प्रोडक्ट्स पर मिल रही हैं डील्स

हालाँकि ऐसा पहली बार नहीं है जब हम सुन रहे हैं कि जियोफोन को व्हाट्सऐप सपोर्ट मिलने वाला है। इससे पहले यह भी अटकलें लगाई जा रही थीं कि जियोफोन के लिए व्हाट्सऐप का लाइट वर्जन जारी किया जाएगा।

जियोफोन को पिछले साल जुलाई 2017 में लॉन्च किया गया था। लॉन्च के समय इस फीचर फोन में फेसबुक सपोर्ट नहीं करता था लेकिन हाल ही में जियोफोन को फेसबुक सपोर्ट भी मिल चुका है।

Paytm मॉल पर इन टेलिविज़ंस पर मिल रहे ख़ास ऑफर्स

व्हाट्सऐप के मंथली एक्टिव यूज़र्स की संख्या 1.5 बिलियन है। अगर जियोफोन यूज़र्स को भी व्हाट्सऐप का KaiOS वर्जन मिल जाता है तो संभावना है कि व्हाट्सऐप यूज़र्स की संख्या में भी बढ़ोतरी होगी।

Via

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo