रिलायंस जियोफ़ोन दो वेरियंट में होगा लॉन्च?
माना जा रहा है कि यह फीचर फ़ोन दो प्रोसेसर वेरियंट में पेश हो सकता है: एक क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 205 और दूसरा Spreadtrum प्रोसेसर से लैस होगा.
रिलायंस ने पिछले हफ्ते ही अपने 4G VoLTE फीचर फोन को पेश किया है. इसे जियोफ़ोन का नाम दिया गया है. अब खबर मिली है कि ब्रांड अक्टूबर में इसका डुअल सिम वेरियंट भी पेश करेगी. लेकिन उम्मीद है कि अब जो फ़ोन अगस्त में लॉन्च होने जा रहा है वो दो वेरियंट में पेश होगा, यह दो प्रोसेसर के साथ पेश होगा.
और भी अच्छी डील्स देखने के लिए यहाँ क्लिक करें…!!!
माना जा रहा है कि, इसका एक वेरियंट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 205 चिपसेट से लैस होगा, वहीँ दूसरा किसी स्प्रेडट्रम प्रोसेसर से लैस होगा.
दरअसल यह जानकारी क्वालकॉम इंडिया के ट्वीट से मिली है, "हम खुश हैं कि हमें जियोफ़ोन प्रोजेक्ट पर रिलायंसजियो का साथ मिला है, यह 205 से लैस होगा." बता दें कि, स्प्रेडट्रम ने भी दावा किया गया है कि जियोफ़ोन उसके प्रोसेसर के साथ आएगा.
वैसे बता दें कि, रिलायंस जियो ने आधिकारिक तौर पर इस बारे में जानकारी नहीं दी है की जियोफ़ोन में किस कंपनी का और कौन-सा प्रोसेसर मौजूद होगा.