अगर आप भी इस फ़ोन को खरीदना चाहते हैं तो आप Rs. 1500 का भुगतान करके अमेज़न इंडिया से इसे खरीद सकते हैं.
रिलायंस जियो ने अपना 4G फीचर फ़ोन पिछले साल भारतीय बाज़ार में पेश किया था. बाज़ार में इस फ़ोन की काफी मांग भी रही है. अब जियोफ़ोन ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेज़न इंडिया पर सेल के लिए उपलब्ध हो गया है. पहले यह फ़ोन सिर्फ रिटेल स्टोर्स पर ही बिक्री के लिए उपलब्ध था.
अगर आप भी इस फ़ोन को खरीदना चाहते हैं तो आप Rs. 1500 का भुगतान करके अमेज़न इंडिया से इसे खरीद सकते हैं. जब आपको आपका जियोफ़ोन मिल जाये तो इसे बॉक्स के साथ पास के किसी रिलायंस डिजिटल स्टोर पर ले जायें. साथ ही अपना आधार नंबर भी लेकर जायें ताकि आपका जियोफ़ोन एक्टिवेट हो सके.
इस फ़ोन के शुरू होने अगले तीन सालों में यूजर को दो इन्स्टालमेन्ट में उनका रिफंड मिल जायेगा. लेकिन इस रिफंड को पाने के लिए यूजर को हर महीने Rs. 153 का मंथली रिचार्ज करवाना पड़ेगा. जिसके तहत रोजाना 1GB डाटा और अनलिमिटेड कॉल्स की सुविधा मिलेगी.