digit zero1 awards

Jio यूजर्स को LG G6 के साथ मिलेगा 100GB 4G डाटा

Jio यूजर्स को LG G6 के साथ मिलेगा 100GB 4G डाटा
HIGHLIGHTS

साथ ही यूजर्स Jio के हर Rs. 309 के रिचार्ज के साथ 10GB फ्री डाटा भी पा सकते हैं.

LG ने भारत में LG G6 स्मार्टफ़ोन को पेश किया है. भारत में इसकी कीमत Rs. 51,990 है. कंपनी ने इस इसके साथ ही रिलायंस जियो के साथ भी टाईअप किया है. इस टाईअप के तहत LG G6 खरीदने वाले यूजर्स को बहुत से बढ़िया ऑफर भी मिल रहे हैं. 

रिलायंस जियो यूजर्स को LG G6 के साथ 100GB 4G डाटा भी मिलेगा. यह 100GB डाटा मार्च 2018 तक मिलेगा. कंपनी ने बताया है कि जैसे ही LG G6 में यूजर्स जियो सिम लगायेंगे उन्हें 100GB डाटा फ्री मिल जायेगा. 

LG G6 को खरीदने वाले जियो यूजर्स को इसके साथ ही हर Rs. 309 के रिचार्ज पर 10GB डाटा फ्री मिलेगा. उन्हें यह 10GB डाटा मार्च 2018 तक फ्री मिलता रहेगा. LG G6 कल से अमेज़न इंडिया पर सेल के लिए उपलब्ध होगा. 

इस डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर मौजूद है. इस डिवाइस में रैम 4GB है जबकि स्टोरेज के लिए इस डिवाइस में 32 और 64GB के स्टोरेज ऑप्शन उपलब्ध हैं जिसे 2TB तक बढ़ाया जा सकता है.

इस डिवाइस में कैमरा 13 मेगापिक्सल है. इस डिवाइस में फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल है. इस डिवाइस में एंड्रॉयड 7.0 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम उपलब्ध है. इसके अलावा यह डिवाइस गूगल असिस्टेंट फीचर से लैस है. 

इस डिवाइस में 3300mAh की बैटरी है जो क्विक चार्ज 3.0 सपोर्ट करती है. बैटरी को सुरक्षित रखने के लिए LG ने इस डिवाइस में हीट पाइप इंस्टाल की हैं जो थर्मल कंडक्टर से बनी हैं.

 

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo