रिलायंस जिओ जल्द पेश करेगी एक सस्ता VoLTE से लैस फीचर फ़ोन, कीमत होगी Rs. 999

Updated on 12-Jan-2017
HIGHLIGHTS

कंपनी हैप्पी न्यू इयर ऑफर के तहत अपनी फ्री सेवायें दे रही है. हालाँकि इस ऑफर के तहत यूजर्स को हर दिन सिर्फ 1GB 4G डाटा ही फ्री मिल रहा है.

रिलायंस जिओ बहुत जल्द VoLTE से लैस दो फीचर फोंस पेश करेगी, जिनकी कीमत Rs. 999 और Rs. 1500 होगी. इन फोंस के निर्माण के लिए कंपनी लावा इंटरनेशनल से बात कर रही है. इन फीचर फोंस में कीपैड, फ्रंट और रियर फेसिंग कैमरा भी मौजूद होगा. यह फोंस एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेंगे. इसके साथ ही इन फोंस में जिओ ऐप्स भी मौजूद होंगे, जैसे- जिओ चैट, लाइव TV और वीडियो ऑन डिमांड.

इसे भी देखें: फीचर फ़ोन से कैसे भेजें पैसे, *99# द्वारा…

गौरतलब हो कि, रिलायंस जिओ ने भारतीय टेलीकॉम बाज़ार में सितम्बर 2016 में आधिकारिक तौर पर प्रवेश किया था. लॉन्च के समय कंपनी फ्री सिम के साथ ही वेलकम ऑफर भी दे रही थी. जिसके तहत यूजर्स को फ्री 4G डाटा, वोइस कॉल्स और भी कई सेवायें बिलकुल फ्री मिल रही थी. लेकिन कंपनी का यह वेलकम ऑफर सिर्फ 31 दिसम्बर 2016 तक ही वैध था, जो जब खत्म हो चुका है. हालाँकि कंपनी अभी भी अपने यूजर्स को 31 मार्च 2017 तक फ्री सेवायें दे रही है. अब कंपनी हैप्पी न्यू इयर ऑफर के तहत अपनी फ्री सेवायें दे रही है. हालाँकि इस ऑफर के तहत यूजर्स को हर दिन सिर्फ 1GB 4G डाटा ही फ्री मिल रहा है, जबकि वेलकम ऑफर के तहत कंपनी हर दिन अपने यूजर्स को 4GB 4G डाटा फ्री दे रही थी.

वैसे अब कंपनी ने अपने उन यूजर्स को हैप्पी न्यू इयर ऑफर पर सिफ्ट कर दिया है, जो पहले वेलकम ऑफर पर फ्री सेवाओं का लाभ ले रहे थे. कंपनी के साथ अब जो नए यूजर्स जुड़ेंगे उन्हें तो हैप्पी न्यू इयर ऑफर ही मिल रहा है.

इसे भी देखें: Nokia जल्दी लॉन्च करने वाली है Nokia 6 का सिल्वर कलर वैरिएंट

इसे भी देखें: आसुस Zenfone 3 Zoom की कीमत आई सामने, ये देता है iPhone 7 Plus के कैमरे को टक्कर

Connect On :