ये 4G VoLTE से लैस फीचर फ़ोन स्प्रेडट्रम 9820 प्रोसेसर से लैस हो सकते हैं.
जहां आज का मोबाइल युग iOS और एंड्राइड के इर्द गिर्द घूम रहा है. रिलायंस जियो इस युग में अपने फीचर फोंस को बाज़ार में उतारकर एक नया प्रयोग करने की तैयारी में है. बता दें कि रिलायंस जियो जल्द ही 4G VoLTE सपोर्ट से लैस फीचर फोंस बाज़ार में उतारने वाला है. साथ ही बता दें कि इन फीचर फोंस की कीमत Rs. 1,000 और Rs. 1,500 के बीच होने वाले है. यानी के एक बार फिर से रिलायंस सस्ते फोंस की दुनिया में अपने को स्थापित करना चाहता है ऐसा ही कुछ एक बार पहले भी हुआ था, जब रिलायंस ने “कर लो दुनिया मुट्ठी” में का नारा देकर अपने फोंस को बाज़ार में उतारा था.
एक रिपोर्ट की माने तो रिलायंस अपने ये फीचर फोंस इस साल के अंत तक बाज़ार में उतारने की तैयारी कर रहा है. या इन्हें 2017 की शुरुआत में भी पेश किया जा सकता है. आपको बता दें कि ये जो VoLTE फीचर है इसके माध्यम से आप अपने फ़ोन के माध्यम से वॉयस कॉल्स का इस्तेमाल कर सकते हैं एक LTE नेटवर्क पर…
और इसके अलावा आपको ये भी बता दें कि ये 4G VoLTE से लैस फीचर फ़ोन स्प्रेडट्रम 9820 प्रोसेसर से लैस हो सकते हैं.