फीचर फोन को आज से 10 साल पहले तक काफी इस्तेमाल किया जाता था, क्योंकि बाजार में उतने स्मार्टफोन मौजूद नहीं थे, लेकिन इसके बाद बाजार में जैसे जैसे स्मार्टफोंस का दबदबा बना, वैसे वैसे फीचर फोन का दौर ख़त्म होता चला गया। अब सबको लगने लगा कि स्मार्टफोन से सब काम हो जाते हैं, जो हम फीचर फोन को क्यों लेकिन, लेकिन रिलायंस जियो ने इस बात को ज्यादा तवज्जो नहीं दी और एक क्रांतिकारी पहल करते हुए भारतीय फीचर फोन बाजार में अपने जियोफोन को लॉन्च कर दिया है।
इस फोन को महज Rs 1,500 की कीमत में लॉन्च किया गया लेकिन यह कीमत आपको 3 साल इस फोन को इस्तेमाल करने के बाद लौटाने का वादा किया गया, इसका मतलब है कि यह डिवाइस आपको Zero की इफेक्टिव कीमत में मिल रहा था।
इस फोन ने स्मार्टफोन बाजार में एक पल के लिए बड़ा हंगामा मचाया, इस फोन से आप वह सब कर सकते थे जो आप अपने स्मार्टफोन में कर सकते थे। हालाँकि इसमें कुछ एप्स का न होना इसे कुछ पीछे जरुर कर देता है। लेकिन आज एक नई खबर सामने आ रही है, जो कहती है कि कंपनी की अपर से इस डिवाइस के लगभग 4 करोड़ यूनिट्स को सेल किया जा चुका है। इसके अलावा अगर इसके मार्किट शेयर आदि की चर्चा करें तो फीचर फोन बाजार के लगभग 36 फीसदी स्टेक इसी फोन के पास हैं। यह आंकड़ा जनवरी-मार्च 2018 का है।
अगर चर्चा करें ती फोन में न चलने वाले कुछ एप्स की तो अभी हाल ही में सामने आया था कि इस डिवाइस में जल्द ही व्हाट्सऐप भी काम करना शुरू कर देने वाला है। अगर ऐसा होता है तो आप सोच सकते हैं कि इस डिवाइस की सेल किस आंकड़े को छूने वाली है।
रिपोर्ट के अनुसार, व्हाट्सऐप अपने ऐप का ऐसा वर्जन तैयार कर रही है जो KaiOS पर काम करेगा। दावा किया जा रहा है कि जियोफोन यूज़र्स जल्द ही अपने डिवाइस में व्हाट्सऐप इस्तेमाल कर पाएँगे।
हालाँकि ऐसा पहली बार नहीं है जब हम सुन रहे हैं कि जियोफोन को व्हाट्सऐप सपोर्ट मिलने वाला है। इससे पहले यह भी अटकलें लगाई जा रही थीं कि जियोफोन के लिए व्हाट्सऐप का लाइट वर्जन जारी किया जाएगा। जियोफोन को पिछले साल जुलाई 2017 में लॉन्च किया गया था। लॉन्च के समय इस फीचर फोन में फेसबुक सपोर्ट नहीं करता था लेकिन हाल ही में जियोफोन को फेसबुक सपोर्ट भी मिल चुका है।