रिलायंस जिओ प्रीव्यू ऑफर: अब सोनी, विडियोकॉन और सैंसुई के 4G फोंस पर हुआ उपलब्ध

रिलायंस जिओ प्रीव्यू ऑफर: अब सोनी, विडियोकॉन और सैंसुई के 4G फोंस पर हुआ उपलब्ध
HIGHLIGHTS

रिलायंस जिओ ने अब अपने प्रीव्यू ऑफर के तहत कुछ और नए स्मार्टफोंस को शामिल किया है. अब ये प्रीव्यू ऑफर सोनी, विडियोकॉन और सैंसुई के 4G फोंस पर भी उपलब्ध हो गया है.

रिलायंस जिओ ने अपने प्रीव्यू ऑफर के तहत आने वाले फोंस की संख्या में इजाफा करते हुए अब सोनी, विडियोकॉन और सैंसुई के 4G फोंस को भी शामिल किया है, अब इस फ़ेहरिस्त में कई बड़ी कम्पनियां शामिल हो गई हैं. आपको बता दें कि इस ऑफर के तहत आपको 90 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और डाटा मिल रहा है. साथ ही आप अपनी इस सिम के लिए (अगर आपके पास रिलायंस जिओ की फ़ेहरिस्त में आने वाले फोंस में से सम्बंधित 4G फ़ोन है) किसी भी रिलायंस डिजिटल स्टोर, डिजिटल एक्सप्रेस और डिजिटल एक्सप्रेस मिनी पर जा सकते हैं और वहां से अपनी 4G सिम प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा अगर इस सेवा की खासियत की बात करें तो इसने आपको अनलिमिटेड HD विडियो कॉलिंग, वॉयस कॉलिंग, SMS, हाई-स्पीड डाटा और रिलायंस के कुछ शानदार एप्स का एक्सेस मिल रहा है जैसे: जिओप्ले, जिओऑनडिमांड, जिओबीट्स, जिओमैग्स, जिओएक्सप्रेसन्यूज़, जिओड्राइव, जिओसिक्यूरिटी, और जिओमनी.

इसे भी देखें: ​[Hindi – हिन्दी] Lenovo Vibe K5 Plus Unboxing in Hindi Video

आपको इसके साथ ही यह भी बता दें कि इससे पहले यह सेवा इन 4G फोंस पर भी उपलब्ध हो गई हैं. और इस लिस्ट में शामिल हैं: LYF, जिओनी, लावा, कार्बन, सैमसंग, LG, YU, पैनासोनिक, माइक्रोमैक्स, अल्काटेल, TCL, आसुस आदि के फोन्स.

इसके साथ ही आपको बता दें कि बीटा टेस्टिंग के अनुसार, इस सेवा को अब तक लगभग 1.5 मिलियन लोग इस्तेमाल कर रहे हैं और ये संख्या निरंतर बढ़ रही है.

इसके साथ ही आपको बता दें कि रिलायंस जिओ के इस बढ़ते चलन को देखते हुए एयरटेल ने अपना एक नया मेगा पैक लॉन्च किया है, जिसके माध्यम से वह यूजर्स को अपनी ओर आकर्षित करना चाहता है. 

एयरटेल ने एक नया मेगा सेवर पैक लॉन्च किया है. इस पैक के माध्यम से यूजर्स को ग्रेट वैल्यू के साथ अगले हर रिचार्ज पर अच्छे ऑफर मिल रहे हैं.

यहाँ एयरटेल में Rs. 1,498 की कीमत में 1GB का 3G/4G डाटा मिल रहा है 28 दिनों के लिए. और जैसे ही ये डाटा ख़त्म हो जाता है इसके बाद आपको अगले रिचार्ज यानी Rs. 51 के रिचार्ज पर 1GB 3G/4G डाटा फिर मिल जाएगा वह भी अगले 12 महीने के लिए, इसके साथ ही आपको बता दें कि ये रिचार्ज आप कितने भी करा सकते हैं यानी ये Rs. 51 का रिचार्ज आप जितनी बार चाहे उतनी बार करा सकते हैं. और जितना आप कराते हैं उतना ये फायदा बढ़ता जाएगा.

इसे भी देखें: LG X कैम स्मार्टफ़ोन भारत में लॉन्च, ड्यूल-रियर कैमरे से लैस

इसे भी देखें: व्हाट्सऐप अब फेसबुक के साथ आपकी जानकारी को साझा करेगा, इसमें आपका नंबर भी शामिल है

इसके साथ ही एक समान पैक और है जो Rs. 748 की कीमत का है, इसमें भी आपको 1GB 3G/4G डाटा 28 दिनों के लिए मिल रहा है. इसके बाद आपको अगला रिचार्ज Rs. 99 में कराना होगा जिसके बाद आपको 6 महीने के लिए इतना ही डाटा मिल जाएगा और इसमें भी आप उतना ही लाभ उठा सकते हैं जो आपने पहले उठाया था.

अभी तक ये सेवा महज़ दिल्ली में ही लागू है. और 31 अगस्त 2016 से यह सेवा देश के बाकी हिस्सों में भी लॉन्च हो सकती है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस सेवा का लाभ आप http://www.airtel.in/mobile/ पर जाकर उठा सकते हैं. पर यह ऑफर महज़ एयरटेल के वर्तमान यूजर्स के लिए ही है.

एयरटेल ने “इंडिया विथ एयरटेल सुइट की घोषणा की है. इस सेवा के माध्यम से भारती एयरटेल के टेलीकॉम और कनेक्टिविटी सलूशन एक ही जगह निपट पाएंगे. “इंडिया विथ एयरटेल” एक ऐसा सुइट होगा जिसके माध्यम से आपकी टेलीकॉम और कनेक्टिविटी से जुडी सभी समस्या एक ही जगह हल हो जाएँगी.

एयरटेल के अनुसार इस कदम के माध्यम से ईपकी काफी बड़ी समस्या जल्द ही हल हो जायेगी. बता दें कि कुछ समय पहले ही यह सामने आया है कि एयरटेल भारत में सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी बन गई है और यह पहले स्थान पर आ गई है. 

इसे भी देखें: ​[Hindi – हिन्दी] Lenovo Vibe K5 Plus Unboxing in Hindi Video

अगर हम जुलाई में भारत में मोबाइल सब्सक्राइबर्स की बात करें तो ये संख्या 779.5 मिलियन थी इसके साथ ही अगर इसे जून से तुलना करें तो जून 2016 के मुकाबले इस संख्या में 2.08 मिलियन का इजाफा हुआ था. और इस समयावधि में अगर हम एयरटेल के सब्सक्राइबर्स की संख्या पर गौर करें तो यह लगभग 256.81 मिलियन थी.

इसके साथ इस संख्या में जुलाई में लगभग 1.07 मिलियन का इजाफा हुआ है. इसके बाद अगर हम वोडाफ़ोन की बात करें तो वह एयरटेल के बाद अपने 199.71 मिलियन सब्सक्रिप्शन्स के साथ दूसरे स्थान पर है. इसके बाद आईडिया और एयरसेल आते हैं जिनके सब्सक्राइबर्स की संख्या क्रमश: 176.49 मिलियन और 89.34 मिलियन है.

अगर जुलाई 2016 में इस संख्या को सर्किल वाइज देखें तो ये संख्या UP ईस्ट में सबसे ज्याद है 71.32 मिलियन, इसके बाद केरल में लगभग 0.47 मिलियन सब्सक्राइबर्स का इजाफा देखा गया है. इसके बाद अगर महाराष्ट्र आता है जिसमें 66.61 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं इसके अलावा इस बाद बिहार है जहां 66.15 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं. और आंध्र प्रदेश जो अपने 54.95 मिलियन सब्सक्राइबर्स के साथ आता है.

इसे भी देखें: आईबॉल स्लाइड विंग्स टैबलेट पेश, कीमत Rs. 8,199

इसे भी देखें: 31 दिसम्बर से नोकिया के डिवाइसेस पर काम नहीं करेगा व्हाट्सऐप

Digit NewsDesk

Digit NewsDesk

Digit News Desk writes news stories across a range of topics. Getting you news updates on the latest in the world of tech. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo