अब आसुस और पैनासोनिक के फोंस के लिए भी उपलब्ध हुआ रिलायंस जिओ का प्रीव्यू ऑफर

Updated on 26-Aug-2016
HIGHLIGHTS

अब आसुस और पैनासोनिक के 4G फोंस के लिए भी रिलायंस जिओ का प्रीव्यू ऑफर उपलब्ध हो गया है. इन स्मार्टफोंस पर अब आप 90 दिनों तक भरपूर 4G सेवा का लाभ उठा सकते हैं.

सैमसंग और LG के बाद अब रिलायंस जिओ का प्रीव्यू ऑफर आसुस और पैनासोनिक के 4G स्मार्टफोंस के लिए भी उपलब्ध हो गया है. बता दें कि अब स्मार्टफोंस की ये लिस्ट और बड़ी हो गया है इससे पहले LYF, सैमसंग, LG के फोंस में ही ये सेवा उपलब्ध कराई गई थी, और ये सेवा आपको एक प्रीव्यू ऑफर के तौर पर 90 दिनों के लिए मिल रही है इसके साथ ही अब इन लिस्ट में पैनासोनिक और आसुस के 4G फोंस भी शामिल हो गए हैं. इस ऑफर के तहत आपको अनलिमिटेड इंटरनेट डाटा का एक्सेस, कॉल्स, मैसेजिंग, के साथ साथ जिओ सुइट ऐप में आपको जिओ ज्वाइन, जिओऑनडिमांड और जिओप्ले के साथ और भी बहुत कुछ मिल रहा है.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] LG G5 Review in Hindi Video

आसूस और पैनासोनिक के इन स्मार्टफोंस में इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए आपको सबसे पहले मायजिओ ऐप को गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से डाउनलोड करना होगा. इसके बाद निर्देशों का पालन करने आपको जिओ की सिम मिल जायेगी. आपको बता दें कि ये ऑफर आपको आसुस के इन फोंस पर मिल रहा है. आसुस ज़ेनफोन 2 लेज़र  (ZE550KL), आसुस ज़ेनफोन 2 (ZE551ML), आसुस ज़ेनफोन मैक्स (ZC550KL), आसुस ज़ेनफोन 2 लेज़र 5.0 (ZE500KL), आसुस ज़ेनफोन 2 (ZE550ML), आसुस ज़ेनफोन  सेल्फी (ZD551KL), आसुस ज़ेनफोन 2 लेज़र (ZE601KL), आसुस ज़ेनफोन 2 ज़ूम  (ZX551ML), आसुस ज़ेनफोन गो, आसुस ज़ेनफोन 3 (ZE552KL), आसुस ज़ेनफोन 3 लेज़र (ZC551KL), आसुस ज़ेनफोन 3 (ZE520KL), आसुस ज़ेनफोन 3 (ZS570KL), और आसुस ज़ेनफोन 3 (ZU680KL).

इसके अलावा अगर हम पैनासोनिक के स्मार्टफोंस की बात करें तो पैनासोनिक एलुगा L, पैनासोनिक एलुगा स्विच, पैनासोनिक एलुगा आइकॉन, पैनासोनिक T45, पैनासोनिक एलुगा  I2 (1GB), पैनासोनिक एलुगा L2, पैनासोनिक एलुगा मार्क, पैनासोनिक एलुगा टर्बो, पैनासोनिक एलुगा Arc, पैनासोनिक एलुगा I2 (2GB), पैनासोनिक एलुगा I2 (3GB), पैनासोनिक एलुगा I3, पैनासोनिक एलुगा आइकॉन 2, पैनासोनिक एलुगा A2, पैनासोनिक एलुगा नोट, पैनासोनिक P55 नोवो 4G, पैनासोनिक एलुगा Arc 2, और पैनासोनिक P77 इस लिस्ट में शामिल हैं.

इसे भी देखें: OMG! महज़ Rs. 200 में रिलायंस जिओ देगा 75GB 4G डाटा, 4500 मिनट कॉल टाइम

इसे भी देखें: भारत में लॉन्च हुआ सैमसंग गैलेक्सी J3 (6) स्मार्टफ़ोन, Rs. 8,990

इसके अलावा ये सेवा सैमसंग और LG के फोंस पर पहले ही उपलब्ध हो गई है. रिलायंस के इस प्रीव्यू ऑफर के तहत यूजर्स को अनलिमिटेड 4G डाटा और कॉल्स (VoLTE सपोर्ट) 90 दिन के लिए मिल रही हैं. इससे पहले तक यह ऑफर सिर्फ कुछ ही सैमसंग स्मार्टफोंस के लिए उपलब्ध था.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video

तो अगर आपके पास भी कोई सैमसंग या LG स्मार्टफ़ोन 4G/LTE के साथ है तो, आप भी इस ऑफर का लाभ ले सकते हैं. इसके लिए आपको एक आईडी प्रूफ और एड्रेस प्रूफ को लोकल वेंडर के पास देना होगा, साथ ही यह यूजर को कुछ अपनी कुछ तस्वीरें भी देनी होगी और वहां से Jio सिम लेना होगा.

इससे पहले खबर आ रही थी कि इस सेवा को अगस्त में लॉन्च किया जाएगा परन्तु अभी तक इस सेवा को आधिकारिक तौर पर लॉन्च नहीं किया गया है.

इसे भी देखें: इंटेक्स एक्वा म्यूजिक लॉन्च, ड्यूल स्पीकर्स से लैस

इसे भी देखें: माइक्रोमैक्स अल्फा LI351 लैपटॉप हुआ उपलब्ध, 6GB की रैम से लैस

Digit NewsDesk

Digit News Desk writes news stories across a range of topics. Getting you news updates on the latest in the world of tech.

Connect On :