सस्ते में स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं, बस दो दिन में Jio लाने वाला दुनिया का सबसे सस्ता Jio Phone Next
कैसे और किन ऑफर्स के साथ आएगा Jio Phone Next स्मार्टफोन, 10 सितम्बर को है बिक्री
दुनिया का सबसे सस्ता एंड्राइड स्मार्टफोन Jio Phone Next, 10 सितम्बर को कि प्राइस में होगा लॉन्च
Jio Phone Next को लेकर क्या आया है सामने और 10 सितम्बर की सेल में क्या स्पेक्स के साथ नजर आएगा फोन?
Jio Phone Next (जियोफोन नैक्स्ट) की सेल भारत में 10 सितंबर को शुरू होने वाली है और ऐसा लग रहा है कि कंपनी अपने इस फोन की सेल के लिए काफी तैयारी की जा रही है। इस फोन को रिलायंस एजीएम (Reliance AGM) के दौरान पेश किया गया था। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इस फोन की प्री-बुकिंग शुरू की जा सकती है। अभी जियोफोन नैक्स्ट की कीमत (Jio Phone Next Price) और सेल की कोई जानकारी सामने नहीं आई है। इस 4G phone को गूगल (Google) की साझेदारी के साथ बनाया गया है। यह भी पढ़ें: WhatsApp Alert: दमदार फीचर को बहुत जल्द ला रहा है आपका पसंदीदा प्लेटफॉर्म
इन ऑफर्स के साथ आएगा नया JioPhone Next (Jio Phone Next sale offer)
ईटी नाउ (ET Now) के मुताबिक, रिलायंस जियो (Reliance Jio) कई भारतीय बैंकों और कर्ज देने वाले साझेदारों के साथ साझेदारी करेगा, ताकि जियोफोन नेक्स्ट (Jio Phone Next) को अलग-अलग पेमेंट मोड के जरिए बेचा जा सके। टेलीकॉम कंपनी भारतीय स्टेट बैंक, पिरामल कैपिटल, आईडीएफसी फर्स्ट एश्योर और डीएमआई फाइनेंस के साथ सहयोग कर सकती है। कंपनी ने जो लक्ष्य रखा है, वह अगले 6 महीनों में 50 मिलियन यूनिट्स बेचकर 10,000 करोड़ तक का कारोबार करने का है, इसलिए कंपनी के लिए यह जरूरी हो जाता है कि वह जियोफोन नेक्स्ट को किस तरह से बेचेगी। यह भी पढ़ें: केवल Rs 13000 से भी कम में दमदार 7000mAh की बड़ी बैटरी ऑफर करता है यह स्मार्टफोन
Jio Phone Next की भारतीय कीमत और सेल की जानकारी (Jio Phone Next price and sale details)
रिपोर्ट के अनुसार, दो Jio Phone Next मॉडल होंगे। एक बेसिक जियोफोन नेक्स्ट (Jio Phone Next) होगा, जिसकी कीमत 5,000 रुपये होगी और दूसरा जियोफोन नेक्स्ट (JioPhone Next) एडवांस होगा, जिसकी कीमत 7,000 रुपये है। खरीदने के इच्छुक ग्राहकों को एक बार में कुल राशि का भुगतान करने की आवश्यकता नहीं होगी। वे कुल राशि का केवल 10 प्रतिशत भुगतान कर सकते हैं: स्टैण्डर्ड डल के लिए 500 रुपये और एडवांस मॉडल के लिए 700 रुपये देकर भी आप इस मोबाइल फोन को अपना बना सकते हैं। शेष राशि का भुगतान बैंक या लोन भागीदार को लंबी अवधि में किश्तों में करना होगा। अब, यह स्पष्ट नहीं है कि इस खरीद मॉडल में किश्तों में ब्याज शामिल होगा या नहीं। यह भी पढ़ें: Airtel vs Jio vs Vi vs BSNL के सबसे सस्ते प्लान्स हैं ये, कीमत जानकर पड़ जायेंगे हैरानी में
ग्राहकों को लोन लेने के विकल्प देने के लिए रिलायंस जियो ने गैर-बैंकिंग वित्त कंपनियों, जिन्हें एनबीएफसी के रूप में जाना जाता है, के साथ भागीदारी की है। क्रेडिट सपोर्ट डील 2,500 करोड़ रुपये की बताई जा रही है। इसका मतलब यह होगा कि ग्राहक फोन को फाइनेंस करने में सक्षम होंगे, लेकिन उन्हें फोन की नियमित कीमत से थोड़ा अधिक खर्च करना होगा। इस समय सटीक विवरण उपलब्ध नहीं हैं। यह भी पढ़ें: Jio Dhamaka! ये रहे Jio के दो सबसे धांसू प्लान, एक बार रिचार्ज पर 2 साल की टेंशन से मुक्ति, देखें पूरा प्लान
Jio Phone Next में मिल सकते हैं ये स्पेक्स (Jio Phone Next expected specifications)
Jio Phone नेक्स्ट (JioPhone Next) में Android 11 (Go एडिशन) होने वाला है इसके अलावा फोन में आपको 5.5-इंच HD डिस्प्ले की सुविधा होने की उम्मीद है। यह क्वालकॉम QM215 SoC द्वारा संचालित हो सकता है और 2GB या 3GB RAM के साथ आ सकता है। इसमें 16GB या 32GB का eMMC 4.5 इंटरनल स्टोरेज हो सकती है। हालाँकि इसके अलावा आपको बता देते है कि फोन में पीछे की तरफ 13-मेगापिक्सेल कैमरा और सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8-मेगापिक्सेल सेंसर हो सकता है। Jio Phone Next 4G VoLTE सपोर्ट और डुअल-सिम सपोर्ट के साथ आ सकता है। फोन में 2,500mAh की बैटरी हो सकती है। यह भी पढ़ें: 27 सितंबर से आपके किसी काम के नहीं रहेंगे ये Android Smartphone, जानें क्या है कारण
आपको बता देते है कि XDA Developers रहमान ने बूट स्क्रीन का स्क्रीनशॉट साझा किया है। ओपनिंग स्क्रीन पर "JioPhone नेक्स्ट क्रिएटेड विद गूगल" (Jio Phone Next Created with Google) लिखा होगा जो एक सामान्य एंड्रॉइड स्मार्टफोन (Normal Android Smartphone) की तुलना में पूरी तरह से अलग है। डिवाइस एंड्रॉइड 11 (गो एडिशन) पर लॉन्च किया जाने वाला है। यह भी पढ़ें: Nokia G50 होगा कंपनी का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन, इंटरनेट पर सामने आई अहम् जानकारी के बाद कई कंपनी टेंशन में
बाज़ार में कब आएगा जियोफोन नैक्स्ट
भारत में बने इस मोबाइल फोन यानी जियोफोन नेक्स्ट (Jio Phone Next) के लिए रिलायंस जियो ने गूगल के साथ साझेदारी की है, स्मार्टफोन ऑप्टीमाइज़्ड ओएस पर आधारित होगा जो एंड्रॉइड और प्ले स्टोर से लीवरेज किया गया है, जो विशेष रूप से जियोफोन नेक्स्ट के लिए बनाए गए हैं। रिलायंस ने अभी तक स्मार्टफोन की कीमत की घोषणा नहीं की है, लेकिन यह खुलासा किया है कि स्मार्टफोन को 10 सितंबर को गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर लॉन्च किया जाएगा। यह भी पढ़ें: 9 सितंबर को लॉन्च होंगे Realme 8i और Realme 8s 5G, लॉन्च से पहले लीक हुए हैं ये सभी स्पेक्स
भारत में कहां बनाया जा सकता है Jio Phone Next को
अब खबर आ रही है कि इस स्मार्टफोन को गुजरात में बनाया जा सकता है। दैनिक भास्कर की एक नई रिपोर्ट में गुजरात राज्य सरकार के सूत्रों का हवाला देते हुए दावा किया गया है कि प्लांट स्थापित करने के लिए संभावित स्थानों को देखने के लिए Google के प्रतिनिधि पहले राज्य का दौरा कर चुके थे। यह भी पढ़ें: Airtel का सबसे तगड़ा ऑफर! तीन दमदार प्लान के साथ देगा Jio और Vi को टक्कर, हर रोज़ 3GB डाटा और…
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile