Reliance Jio का नया धमाका अब दे रहा है 112GB 4G डाटा, जानिये कैसे

Updated on 26-Apr-2018
HIGHLIGHTS

रिलायंस जियो अपने यूजर्स को लुभावने ऑफर्स और फ्री में मिलने वाली सर्विस आदि देने के लिए जाना जाता है, और अब कंपनी एक नया ऑफर लेकर बाजार में आ पहुंची है।

रिलायंस जियो अपने यूजर्स को लुभावने ऑफर्स और फ्री में मिलने वाली सर्विस आदि देने के लिए जाना जाता है, और अब कंपनी एक नया ऑफर लेकर बाजार में आ पहुंची है। कंपनी के लगभग 175 मिलियन यूजर्स को अब एक नई सेवा मिलने वाली है, जिसमें उन्हें काफी लाभ होगा, आपको बता दें कि जियो ने एक नई सेवा की शुरुआत की है, जो JioPhone Match Pass नाम से जानी जाने वाली है। इस सेवा में आप रेफर करके इनाम पा सकते हैं। इस सेवा में अगर आप 10 लोगों को जियोफोन को रेफर करते हैं तो आपको लगभग 112GB 4G डाटा फ्री में मिलने वाला है। 

इस फ्री डाटा को पाने के लिए आपको अपने फ्रेंड सर्कल में महज 10 लोगों को जियोफोन को रेफर करना है। यह डाटा आपको उस समय मिल जाएगा, जैसे ही आप इस फोन को अपने चौथे फ्रेंड, पांचवें फ्रेंड, नोवें फ्रेंड और दसवें फ्रेंड को रेफर करते ही मिलना शुरू हो जाएगा। इसके अलावा हर सप्ताह जियो की ओर से एक दो उपभोक्ताओं को चुना जाएगा, जिन्होंने सबसे ज्यादा फ्रेंड्स को रेफर किया होगा। इन लोगों को जियोफोन रेफर किया जाएगा, जिससे वह जियो धन धना शो में भाग लेने का मौक़ा भी मिलेगा, इसे कलर्स टीवी, MyJio/JioTV पर देखा जा सकता है। 

JioPhone Match Pass: इस स्कीम में क्या लाभ मिल रहे हैं आपको

जैसा कि हमने आपसे कहा है कि इस सेवा के अंतर्गत जियो की ओर से आपको 112GB 4G डाटा 56 दिनों की वैधता के साथ फ्री में दिया जाने वाला है। इसके अलावा जो भी यूजर 10 लोगों को जियोफोन लेने के लिए रेफर करने वाला है, उन्हें यह डाटा मिलने वाला है। इसके अलावा आपके पहले चार दोस्त जिन्होंने जियोफोन लिया है, इन्हें रेफर करने वाले यूजर को 8GB का डाटा पैक दिया जाने वाला है, जो चार दिन के लिए वैध होगा। इसके अलावा इसमें आपको 2GB प्रतिदिन के हिसाब से मिलने वाला है। 

इसके अलावा पांचवे दोस्त के इस फ़ोन को लेने पर आपको 24GB वाला डाटा पैक दिया जाने वाला है, जिसकी वैधता 12 दिनों की होने वाली है। इसमें भी आपको 2GB प्रतिदिन की लिमिट मिलेगी। इसके अलावा 6वें और 9वें दोस्त द्वारा इस फोन को लेने के बाद आपको 8GB डाटा और दिया जाने वाला है, इसमें भी आपको 2GB प्रतिदिन की लिमिट मिलने वाली है। और आखिरी यानी 10वें दोस्त द्वारा यह फोन लेने के बाद आपको 24GB डाटा एक बार फिर से दिया जाने वाला है, जिसकी वैधता 12 दिन की होने वाली है, और इस पैक में भी आपको 2GB प्रतिदिन की लिमिट मिल रही है। 

इस पूरी प्रक्रिया में आपको कुलमिलाकर 112GB डाटा मिल रहा है, इसके अलावा जिसे व्यक्ति द्वारा इस फोन को ख़रीदा जा रहा है उसे भी 8GB डाटा दिया जाने वाला है, जो चार दिन के लिए वैध होने वाला है, और इसमें भी आपको 2GB प्रतिदिन की लिमिट मिल रही है। 

कैसे लें भाग

इस प्रक्रिया में भाग लेने के लिए आपको चार चरणों से गुजरना होगा। इस प्रक्रिया का पहले चरण में, जो लोग जियोफोन खरीदना चाहते हैं, उन्हें टोल फ्री नंबर 1800-890-8900 पर कॉल करना होगा। दूसरे चरण में यहाँ आपको अपना नंबर दर्ज करना होगा जिसमें इस स्कीम का लाभ आपको मिलने वाला है। इसके अलावा आपको उस जगह का पिन कोड भी दर्ज करना होगा जहां आप रहते हैं। 

तीसरे चरण में इस फोन को खरीदने के लिए आपको एक जियो रिटेलर के पास जाना होगा, जहां से आप इस जियोफोन को खरीदने वाले हैं। इसके अलावा आप jio।com पर जाकर भी इस फोन को खरीद सकते हैं। इसके बाद जैसे ही फोन आपके पास डिलीवर हो जाता है, तो आपको और इस फोन खरीदने वाले यूजर को भी डाटा का लाभ मिलना शुरू हो जाने वाला है। 

यह स्कीम शुरू हो गई है, और 27 मई तक चलने वाली है। अब यहाँ आपको इस बात का ध्यान रखना है कि इया डाटा का लाभ उठाने के लिए आपको इस डेट से पहले ही सब करना होगा, अगर आप इस डेट के बाद कुछ करते हैं तो आपको इस डाटा का लाभ नहीं मिलने वाला है। इस स्कीम में आप कितने भी लोगों को रेफर कर सकते हैं, लेकिन डाटा लाभ महज 112GB ही रहने वाला है। 

वाया:

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :