ऐसे जानकारी मिली है कि, रिलायंस जियो ने 18-20 मिलियन यूनिट्स के लिए ऑर्डर दिया है.
रिलायंस जियो के सस्ते 4G VoLTE फीचर फ़ोन के बारे में अब तक कई लीक सामने आ चुके हैं. अब खबर मिली है कि, रिलायंस जियो इस महीने अपना सबसे सस्ता 4G VoLTE फीचर फ़ोन पेश कर सकता है. यह जानकारी ब्रोकरेज फ्रीम HSBC ने इकनोमिक टाइम्स को दी है. जियो के इस फीचर फ़ोन की कीमत Rs. 500 हो सकती है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह फ़ोन कंपनी की एनुअल जनरल मीटिंग के दौरान हो सकती है. यह मीटिंग 21 जुलाई को होनी है. HSBC का कहना है कि, जियो इन फोन पर Rs. 650 से लेकर Rs. 975 तक की सब्सिडी दे रही है ताकि यह Rs. 500 में रिटेल हो सके.
इससे पहले सामने आई रिपोर्ट के अनुसार, जियो एक चीनी मोबाइल निर्माता से इस 4G फीचर फ़ोन को बनाने के लिए बात कर रही है, इस 4G फीचर फ़ोन की कीमत Rs. 1500 होगी.