Reliance Jio का बड़ा धमाका! Free में घर ले जाएँ JioPhone, जानें किन लकी यूजर्स के हाथ लगेगी अपोर्च्यूनिटी
हम जानते है कि जियो के पास कुछ सबसे धमाकेदार प्लान्स (Plans) हैं, अभी हाल ही में भी कंपनी ने अपने नए 5 प्लान्स (Plans) पेश किये हैं
इसके अलावा जियो के प्लान्स (Plans) को देखकर ही ऐसा देखा जा रहा है कि जियो के सब्सक्राइबर्स भी निरंतर बढ़ रहे हैं
इस नए जियो ऑफर के तहत आप (JioPhone) को फ्री (Free) में अपने घर ले सकते हैं
हम जानते है कि जियो के पास कुछ सबसे धमाकेदार प्लान्स (Plans) हैं, अभी हाल ही में भी कंपनी ने अपने नए 5 प्लान्स (Plans) पेश किये हैं, जिनके बारे में आप विस्तार से यहाँ जान सकते हैं। इसके अलावा जियो के प्लान्स (Plans) को देखकर ही ऐसा देखा जा रहा है कि जियो के सब्सक्राइबर्स भी निरंतर बढ़ रहे हैं। आपको बता देते है कि एक बार फिर से यानी अपने 5 जियो प्लान्स (Plans) (Jio Plans) को लॉन्च करने के कुछ दिन में कंपनी एक नया धमाका प्लान (Plan) लेकर आई है। आपको बता देते हैं कि इस नए जियो ऑफर के तहत आप (JioPhone) को फ्री (Free) में अपने घर ले सकते हैं। आज हम आपको ऐसे ही कुछ प्लान्स (Plans) के बारे में बताने वाले हैं जिन प्लान्स (Plans) के साथ आप JioPhone को फ्री (Free) में ही पा सकते हैं। आइये जानते है कि आखिर इन प्लान्स (Plans) में ऐसा क्या आपको मिल रहा है, और कैसे आपको इनके साथ (JioPhone) फ्री (Free) में मिलने वाला है। इसे भी पढ़ें: Vi (Vodafone Idea) ने जियो को मात देने के लिए चली गजब की चाल, अब 2GB नहीं डेली मिलेगा 4GB डेली डेटा
JioPhone 1,499 की कीमत में आने वाला प्लान (Plan)
इस (JioPhone) प्लान (Plan) को अपने आप में खास कहा जा सकता है, आपको बता देते है कि यह प्लान (Plan) लम्बे समय के लिए आपको कई दमदार फायदे भी दे रहा है। असल में जैसे इसकी कीमत से पता चल रहा है, इस रिचार्ज प्लान (Plan) को जियो की ओर से 1,499 रुपये में पेश किया गया है, इसके अलावा इसमें आपको अनलिमिटेड कॉलिंग (Unlimited Calling) (Unlimited Calling) मिलती है, इतना ही नहीं यह प्लान (Plan) आपको 24GB डेटा (Data) भी प्रदान करता है, सहत ही इसमें आपको जियो के सभी एप्स का एक्सेस भी फ्री (Free) में मिलता है, यहाँ आपको बता देते है कि इस प्लान (Plan) में आपको 1 साल की वैलिडिटी (validity) मिल रही है, इसके अलावा इसके साथ आपको (JioPhone) भी फ्री (Free) में मिल रहा है। इसे भी पढ़ें: अगर आप Airtel यूजर हैं तो पा सकते हैं Rs 4 लाख का लाभ¸जानें क्या है स्कीम
JioPhone 1,999 रुपये में आने वाला धाकड़ प्लान (Plan)
अब अगर इस रिचार्ज वाउचर (Recharge Voucher) की बात करें तो आपको बता देते है कि जियो के इस रिचार्ज पैक में आपको 48GB डेटा (Data) दिया जा रहा है, साथ ही इस प्लान (Plan) में भी आपको अनलिमिटेड कॉलिंग (Unlimited Calling) का लाभ मिल रहा है। हालाँकि यहाँ आपको बता देते है कि इस प्लान (Plan) में आपको जियो के फ्री (Free) एप्स का एक्सेस भी मिल रहा है, इसके अलावा आपको इस प्लान (Plan) में 2 साल की वैलिडिटी (validity) भी मिल रही है, इसका मतलब है कि इन प्लान्स (Plans) में आपको वैलिडिटी (validity) की कोई समस्या नहीं आने वाली है, इतना ही नहीं आपको यह दोनों ही प्लान्स (Plans) अनलिमिटेड कॉलिंग (Unlimited Calling) (Unlimited Calling) देते हैं। इसके अलावा पहले प्लान (Plan) की तरह ही इस प्लान (Plan) के साथ भी आपको फ्री (Free) में (JioPhone) मिल रहा है। इसे भी पढ़ें: इसे कहते हैं धाकड़ प्लान! 600GB बिना लिमिट डेटा, 365 दिन की वैलिडिटी, ये हैं BSNL का धांसू प्लान
कुछ मॉडर्न फीचर्स से लैस है जियोफोन 2
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि डिवाइस KaiOS के साथ लॉन्च किया गया है, यह चिपसेट मुख्य तौर पर फीचर फोंस के लिए ही निर्मित किया गया है। इस चिपसेट पर फेसबुक, मैप्स और व्हाट्सऐप आदि के साथ यूट्यूब भी चलाया जा सकता है, हालाँकि अभी तक जियोफोन 2 को व्हाट्सऐप का सपोर्ट नहीं मिला है, हालाँकि ऐसा कहा जा रहा है कि इसे जल्द ही यह ऐप सपोर्ट भी मिलने वाला है, हालाँकि इसकी असल तारीख अभी तक सामने नहीं आई है। अगर हम इसकी कीमत की चर्चा करें तो इसे मात्र Rs 2,999 की कीमत में लिया जा सकता है, लेकिन अगर हम एक एंड्राइड गो डिवाइस की चर्चा करें तो इसकी कीमत Rs 5,000 से शुरू हो सकती है। अब इसे देखते हुए तो इसे एक बढ़िया फोन कहा जा सकता है। क्योंकि इसके माध्यम से आप सोशल मीडिया भी कर सकते हैं। इसे भी पढ़ें: Reliance Jio ने फिर किया एयरटेल और Vi पर हमला, बिना किसी डेटा लिमिट के लाया 5 नए प्लान, देखें कीमत
जियोफोन 2 में वॉयस असिस्टेंट का सपोर्ट भी है
अगर हम पहली पीढ़ी के जियोफोन की बात करें तो यह अपनी तरह का पहला फीचर फोन था जो इस तरह के फीचर को सपोर्ट करता था, ऐसा ही कुछ इस बार जियोफोन 2 के साथ भी हुआ है। इस फोन में भी आपको यह फीचर मिल रहा है। इस वॉयस असिस्टेंट से यूजर्स को हेल्लो जियो फीचर्स पर कमांड मिलती है। इसे आप हिंदी और अंग्रेजी दोनों ही भाषाओँ में इस्तेमाल कर सकते हैं। जैसा आप किसी स्मार्टफोन में वॉयस असिस्टेंट को इस्तेमाल करते हुए अपना काम करते हैं वैसा ही इसके साथ भी आप कर सकते हैं। इसे भी पढ़ें: ये हैं 100 रुपये की कीमत के अंदर आने वाले सबसे शानदार रिचार्ज प्लान
जियो कॉन्टेंट लाइब्रेरी
इसमें कोई भी दोराय नहीं है कि इस फोन के साथ आपको बहुत सा कॉन्टेंट पहले से ही मिल रहा है। इसमें यूजर्स को जियो की ओर से बहुत से एप्स जैसे जियो टीवी, जियो म्यूजिक और बहुत से एप्स मिल रहे हैं। इन सभी का इस्तेमाल आप बिना किसी अलग से दिए गए चार्ज के तौर पर कर सकते हैं। इसे भी पढ़ें: Rs 500 से भी कम में आने वाले BSNL, Airtel, Vi और Jio के बेस्ट प्रीपेड प्लान
VoLTE और ViLTE दोनों का सपोर्ट
जो लोग अभी तक विडियो कॉलिंग के लिए मात्र स्मार्टफोन, लैपटॉप और डेस्कटॉप तक ही सीमित थे, उन सभी के लिए अब एक नया दौर है, वह एक फीचर फोन के माध्यम से भी ऐसा कर सकते हैं। इसका मतलब है कि इस प्रथा को जियोफोन ने बदला है। यह डिवाइस VoLTE सपोर्ट करता है। इसके अलावा आप इसके माध्यम से VoIP कॉल्स भी कर सकते हैं। इसे भी पढ़ें: Covid-19 Vaccine Certificate करना चाहते हैं डाउनलोड, WhatsApp से भी हो जायेगा ये काम
जियोफोन 2 की कीमत
सबसे अहम् फीचर इसकी कीमत ही है, आपको Rs 3,000 से भी कम कीमत में एक ऐसा छोटा डिवाइस मिल रहा है, जो स्मार्टफोन जैसे ही सभी काम करता है। इस डिवाइस की असल कीमत Rs 2,999 है। इतने में आपको एक स्मार्टफोन मिलना तो नामुमकिन है, हालाँकि इसके अलावा आपको इतने ऐसे अनोखे फीचर्स के साथ एक फीचर फोन का मिलना भी नामुमकिन ही है। इस डिवाइस में आपको ड्यूल-सिम सपोर्ट भी मिल रहा है, इसका मतलब है कि आपको इस डिवाइस में बहुत कुछ अलग से भी मिल रहा है। साथ ही देखने में यह डिवाइस ब्लैकबेरी के किसी डिवाइस से मिलता जुलता ही लगता है। इसे भी पढ़ें: Reliance Jio का एक पे एक फ्री ऑफर, एक के पैसे में डबल डेटा का अद्भुत आनंद उठाएं
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile