बायबैक और बंडल डाटा ऑफ़र्स के साथ रिलायंस जियो के iPhone X बेचने की उम्मीद

बायबैक और बंडल डाटा ऑफ़र्स के साथ रिलायंस जियो के iPhone X बेचने की उम्मीद
HIGHLIGHTS

iPhone X रिलायंस जियो वेबसाइट पर लिस्टेड है, संभवतः ये 3 नवंबर के लॉन्च से पहले की तैयारी है

रिलायंस जियो ने हाल ही में एक इवेंट का समापन किया है, जिसमें iPhone 8 और iPhone 8 Plus को 70 प्रतिशत बायबैक ऑफर और 799 रुपये और 9,999 रिचार्ज प्लान के साथ लॉन्च किया गया था.

हालांकि, जियो वेबसाइट ने IPhone X को भी  की लिस्ट किया है, जो अभी तक लॉन्च नहीं हुआ है. जियो ने iPhone X  के दोनों वेरियंट 64GB और 256GB को अपने वेबसाइट पर लिस्ट किया है. जो संभवत 3 नवंबर को इंडिया में डिवाइस के लॉन्च की तैयारी है.

iPhone X इस साल एप्पल का फ्लैगशिप लीडर है और भारत में इसका 64GB वेरियंट 89,000 रुपये में और 256GB वेरियंट 1.2 लाख रुपये में लॉन्च किया जाएगा. भारत में 3 नवंबर को iPhone X के लॉन्च की उम्मीद है. लेकिन कई रिपोर्ट में थोड़ा और वक्त लगने की बात कही गई है. iPhone X अभी तक अमेरिका में फेडरल कम्यूनिकेशन कमेटी द्वारा अप्रूव नहीं किया गया है. और इसके बिना डिवाइस को होम(घरेलू) मार्केट में बेचा नहीं जा सकता

iPhone X listed on Reliance Jio website

रिलायंस जियो और एप्पल ने VoLTE  सर्विसेज बंडल्ड के साथ आईफोन को बेचने के लिए एक दीर्घकालिक समझौता (लॉन्ग टर्म पैक्ट) किया था. जियो ने पहले ही iPhone 8 और iPhone 8 Plus के लिए अपने ऑफर्स की घोषणा कर दी है.

iPhone X एक कंपलीट और बेहतरीन डिजाइन के साथ आ रहा है. ये एप्पल की नई चिप A11 Bionic द्वारा संचालि है. जो  iPhone 8 और 8 Plus में भी मौजूद हैं. iPhone X 458ppi पिक्सल डेन्सिटी के साथ 5.8इंच OLED डिस्प्ले के साथ है, जिसे एप्पल सुपर रेटिना डिस्प्ले कह रहा है. डिस्प्ले HDR10 और डॉल्वी विज़न दोनों सपोर्ट करता है.

iPhone X के बैक साइड में डुअल कैमरा सिस्टम अपडेट किया गया है, जो 12MP के हैं. iPhone X के प्राइमरी कैमरे का अपर्चर f/1.8 और सेकेंडरी कैमरे का अपर्चर f/2.4 है. फोन के दोनों कैमरे OIS सपोर्टिव  हैं. साथ ही सेकेंडरी कैमरा 2X ऑप्टिकल ज़ूम के साथ है. iPhone X में फेस आईडी भी है, जो यूजर का फेस पहचान कर डिवाइस अनलॉक करता है.

Arunima
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo