digit zero1 awards

Redmi Y1 और Redmi Y1 Lite कल दोपहर 12 बजे खासतौर से अमेज़न पर होंगे सेल के लिए उपलब्ध

Redmi Y1 और Redmi Y1 Lite कल दोपहर 12 बजे खासतौर से अमेज़न पर होंगे सेल के लिए उपलब्ध
HIGHLIGHTS

शाओमी के बजट स्मार्टफोंस Redmi Y1और Redmi Y1 Lite कल दोपहर 12 बजे से खासतौर से अमेज़न पर सेल के लिए उपलब्ध होंगे.

शाओमी के बजट स्मार्टफोंस Redmi Y1और Redmi Y1 Lite कल दोपहर 12 बजे से खासतौर से अमेज़न पर सेल के लिए उपलब्ध होंगे. Redmi Y1 के 32GB इंटरनल स्टोरेज वेरियंट की कीमत Rs. 8,999 है, वहीँ इसके 64GB इंटरनल स्टोरेज वेरियंट की कीमत Rs. 10,999 है, और Redmi Y1 Lite स्मार्टफोन Rs. 6,999 की कीमत में उपलब्ध है.

Xiaomi Redmi Y1 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 435 SoC द्वारा काम करता है. यह 3GB रैम/32GB स्टोरेज और 4GB रैम/64GB स्टोरेज 2 वेरिएंट में मौजूद है. डिवाइस की बैटरी 3080mAh की है, जो दूसरे रेडमी फोंस की तरह बड़ी नहीं है. इस फोन की खास बात है इसका 16MP  का फ्रंट कैमरा, जिसके बारे में कंपना का दावा है कि ये अच्छी सेल्फी खींचता है. इसका रियर कैमरा PDAF और HDR सपोर्ट के साथ 13MP का है.

Redmi Y1 Lite स्मार्टफोन Rs. 6,999 की कीमत में उपलब्ध है. Xiaomi Redmi Y1 Liteस्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 SoC द्वारा काम करता है. इस फोन में Redmi Y1  की तरह ही 5.5 इंच का 720p डिस्प्ले मौजूद है. फोन के साथ 2GB रैम और 16GB स्टोरेज है. साथ ही ये 128GB तक माइक्रो SD कार्ड का भी सपोर्ट करता है. इस डिवाइस में भी 13MP का रियर कैमरा और 3080mAh की बैटरी है. 

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo