रेडमी (Redmi) पिछले कुछ दिनों से अपनी Redmi K50 series के लॉन्च को टीज़ कर रहा है। ब्रांड ने पहले ही खुलासा किया था कि सीरीज़ को चाइनीज़ न्यू ईयर (New year) के बाद पेश किया जाएगा। अब सीरीज़ के टीज़र और भी लगातार आने लगे हैं। ब्रांड के जनरल मैनेजर ने खुलासा किया है कि लाइनअप में सबसे शक्तिशाली डिवाइस जल्द लॉन्च होगा।
यह भी पढ़ें: Jio के Rs 149 और Rs 179 वाले प्लान में वैधता और बेनिफ़िट के मामले में है इतना फर्क…
Redmi के जनरल मैनेजर Lu Weibing ने Weibo पर खुलासा किया है कि पिछली जनरेशन की Redmi K40 series को अब डीलिस्टिंग स्टेज पर लाया जा रहा है और अगली जनरेशन Redmi K50 series के स्वागत की तैयारी चल रही है। ITHome के मुताबिक, Redmi K40 Pro पूरी तरह आउट ऑफ स्टॉक हो गया है जबकि Redmi K40 के कुछ वेरिएंट अब भी सेल में हैं।
Redmi K50 series में कुल चार फोंस को पेश किए जाने की उम्मीद है। इनमें से दो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन चिपसेट के साथ आएंगे जबकि दो को मीडियाटेक डिमेन्सिटी चिपसेट के साथ लाया जाएगा।
महंगे मॉडल Redmi K50 Gaming Edition को सबसे पहले पेश कर सकता है। हैंडसेट को स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 SoC द्वारा संचालित किया जाएगा और इसकी कीमत ¥3,499 से शुरू होगी।
यह भी पढ़ें: मनोरंजन से भरपूर ये वेब सीरीज़ और फिल्में नहीं देखीं तो ज़रूर करें अपनी लिस्ट में शामिल
इसके अलावा, सस्ता स्मार्टफोन (cheapest smartphone) Redmi K50 को स्नैपड्रैगन 870 चिपसेट द्वारा संचालित होगा। Redmi K50 Pro और Redmi K50 Pro+ को क्रमश: Dimensity 8000 और Dimensity 9000 चिपसेट द्वारा संचालित किया जाएगा।
तीनों फोंस की कीमत क्रमश: ¥1,999, ¥2,699, और ¥3,299 होगी।