Redmi की नई सीरीज से छुईं नई ऊंचाइयां, एक हफ्ते में बिके इतने करोड़ के फोंस…

Redmi की नई सीरीज से छुईं नई ऊंचाइयां, एक हफ्ते में बिके इतने करोड़ के फोंस…
HIGHLIGHTS

Redmi Note 12 5G Series के तहत आए हैं तीन स्मार्टफोंस

Redmi Note 12, Redmi Note 12 Pro और Redmi Note 12 Pro+ 5G हैं सीरीज का हिस्सा

एक हफ्ते से भी कम में कंपनी ने करीब 300 करोड़ रुपये की कीमत के डिवाइस बेचे

जैसा कि हम जानते हैं हाल ही में Redmi Note 12 5G Series को भारत में लॉन्च किया गया है और 11 जनवरी से सीरीज के तहत आने वाले फोंस को सेल में लाया गया है। Redmi की नई स्मार्टफोन सीरीज ने सेल के लिहाज से अब तक का सबसे ऊंचा मुकाम हासिल किया है। एक हफ्ते से भी कम में कंपनी ने करीब 300 करोड़ रुपये की कीमत के डिवाइस बेचे हैं। चलिए जानते हैं इसके बारे में…

यह भी पढ़ें: Oppo Find N2 Flip लॉन्च से पहले इंटरनेट पर हुआ लीक, देखें क्या जानकारी आई सामने?

Xiaomi India के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर अनुज शर्मा ने बताया कि, “Redmi Note 12 5G Series का लॉन्च हमारे लिए जरूरती था। उन्होंने बताया कि Note सीरीज को लॉन्च हुए 8 साल हो चुके हैं जिस पर कंपनी ने बहुत मेहनत की है। सुपरनोट सीरीज भी इसी सिद्धांत का पालन करती है। लॉन्च के बाद ही लोगों ने फोन को अच्छा रिस्पॉन्स दिया है। 

Redmi Note 12 

अब बात करें रेगुलर Redmi Note 12 की तो इसमें 6.67-इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है जिसकी मैक्स रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 1200 Nits है। डिस्प्ले को कॉर्निंग गोरिला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन दिया गया है। स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 Gen 1 SoC द्वारा संचालित है। डिवाइस को एंड्रॉइड 12 और MiUi 13 सॉफ्टवेयर का साथ दिया गया है। स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा मिल रहा है जिसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रावाइड सेन्सर और 2MP का मैक्रो सेन्सर शामिल है। स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी व 33W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। 

redmi note 12 pro

Redmi Note 12 Pro 

Redmi Note 12 Pro से तो फोन में 6.67 इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो 120Hz मैक्स रिफ्रेश रेट और 900 Nits पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है। स्मार्टफोन मीडियाटेक डिमेंसिटी 1080 5G SoC द्वारा संचालित है। डिवाइस में 50MP IMX766 प्राइमरी सेन्सर के साथ 8MP अल्ट्रा-वाइड सेन्सर और 2MP मैक्रो सेन्सर को शामिल किया गया है। इसके अलावा, Note 12 Pro को 5000mAh बैटरी और 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। 

redmi note 12 series

यह भी पढ़ें: Netplus Broadband यूजर्स के लिए है खुशखबरी! अब दो महीने तक मिलेगी FREE सर्विस

Redmi Note 12 Pro+ 5G 

इस हैंडसेट में एक 120Hz Pro AMOLED डिस्प्ले दी गई है और यह आर्कटिक व्हाइट, आइसबर्ग ब्लू और ऑब्सीडियन ब्लैक के तीन कलर ऑप्शंस के साथ आता है। स्मार्टफोन एक ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है जिसमें एक 200MP मेन सेंसर दिया है। इस फोन के साथ HPX सेंसर का भी भारत में डेब्यू हुआ है। कहा गया है कि यह फोन बढ़िया डायनेमिक रेंज और कलर्स के साथ डिटेल्ड इमेजिस ऑफर करता है।स्मार्टफोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 1080 चिपसेट पर चलता है। यह 3000mm तक के लार्ज वेपर चैंबर के साथ आता है। फोन में 12GB रैम भी मिलती है।

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo