Redmi S2 के अधिकारिक पोस्टर से हुआ खुलासा, इन फीचर्स से होगा यह स्मार्टफोन लैस

Redmi S2 के अधिकारिक पोस्टर से हुआ खुलासा, इन फीचर्स से होगा यह स्मार्टफोन लैस
HIGHLIGHTS

पोस्टर से पता चलता है कि डिवाइस AI पोर्ट्रेट और AI ब्यूटी फीचर्स के साथ आएगा।

Xiaomi चीन में आयोजित होने वाले इवेंट में Redmi S2 स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकता है। Xiaomi Redmi S2 एक नया Redmi सीरीज़ डिवाइस है और अभी इस डिवाइस के ज्यादा फीचर्स के बारे में जानकारी नहीं मिली है। कम्पनी ने आधिकारिक पोस्टर्स के ज़रिए डिवाइस के दो की-फीचर्स का खुलासा किया है। पोस्टर से पता चलता है कि डिवाइस AI पोर्ट्रेट और AI ब्यूटी फीचर्स के साथ आएगा।

इन की-फीचर्स के साथ आएगा यह स्मार्टफोन

Xiaomi Redmi S2 एक लोअर मिड-रेंज मॉडल हो सकता है जिसका डिज़ाइन काफी हद तक हाल ही में चीन में लॉन्च हुए Mi 6X की तरह है। हालाँकि, ऐसा लग रहा है कि कंपनी अपने Mi 6X मॉडल में AI फीचर्स को शामिल करेगा। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित पोर्ट्रेट मॉड फ्रंट कैमरा के फेशियल रिकोग्निशन को बढ़ाएगा ताकि इसे और एक्यूरेट बना सकें। यह कैमरा AI ब्यूटी के साथ आता है जो एक फीमेल फेस को पहचान कर मेकअप करता है और लिप मेकअप और आई डिटेल्स कलर्स को सुरक्षित रखते हुए चेहरे को ब्यूटीफाय करता है।

तस्वीरों से पता चली ये स्पेसिफिकेशंस

इस स्मार्टफोन में 5.99 इंच की डिस्प्ले मौजूद होने की उम्मीद है जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 18:9 हो सकता है। डिस्प्ले का रेज़ोल्यूशन HD+ (1440 x 720 पिक्सल) हो सकता है। तस्वीरों को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि डिवाइस में 3.5mm ऑडियो जैक मौजूद नहीं होगा। डिवाइस के बैक पर U शेप्ड ऐन्टेना डिज़ाइन और वर्टिकल डुअल कैमरा सेटअप देखा जा सकता है। डिवाइस के बैक पर रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है।

रुमर्ड स्पेसिफिकेशंस

यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 ओक्टा-कोर SoC द्वारा संचालित होगा और 2GB और 16GB स्टोरेज से लैस होगा तथा इसके स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड द्वारा बढ़ाया जा सकता है। इसके अलवा इस डिवाइस को 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरिएंट तथा 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया जाएगा।

कैमरा डिपार्टमेंट के बारे में कहा जा रहा है कि इस डिवाइस में 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद होगा। कैमरा सेटअप के ज़रिए आप DSLR की तरह बोकेह इफेक्ट्स वाली तस्वीरें ले पाएंगे।स्मार्टफोन के फ्रंट पर 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा तथा यह डिवाइस 3000mAh की बैटरी के साथ आएगा। सॉफ्टवेर की बात करें तो यह डिवाइस MIUI 9.5 इंटरफेस के साथ एंड्राइड ओरियो पर काम करेगा। 

वाया, इमेज सोर्स

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo