आपके पास आज रेडमी के कुछ ख़ास फ़ोन्स को खरीदने का मौका है। जी हाँ, फ्लिपकार्ट पर Flipkart Super Flash Sunday का आयोजन किया गया है। इस फ्लैश सेल के तहत आप Redmi K20, Redmi K20 Pro, Realme 3i, Realme X और Redmi 7A स्मार्टफोन को खरीद सकते हैं। बता दें कि फ्लिपकार्ट सुपर फ्लैश संडे सेल दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। फ्लैश सेल में रेडमी K20 , रेडमी K20 प्रो, रियलमी 3i, रियलमी X और रेडमी 7A स्मार्टफोन के अलावा फ्लिपकार्ट बेस्ट प्राइस में कंप्लीट मोबाइल प्रोटेक्शन प्लान भी उपलब्ध जायेगा।
Xiaomi ने अपने Redmi K20 and Redmi K20 Pro फ़ोन्स की सेल की घोषणा पहले ही कर दी थी। फ्लिपकार्ट पर आयोजित सेल के आलावा आप इन फ़ोन्स को कंपनी की आधिकारिक साइट Mi.com और Mi Home stores से भी खरीद पाएंगे। मोबाइल प्रोटेक्शन प्लान के अलावा Redmi K20, Redmi K20 Pro के साथ Airtel यूज़र्स को डबल डेटा ऑफर मिलेगा। इसके लिए आपको 249 रुपये या 299 रुपये के प्रीपेड प्लान से रीचार्ज कराना होगा। शाओमी ICICI Bank credit cards और क्रेडिट कार्ड ईएमआई ट्रांजेक्शन पर 1,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है।
Redmi 7A की कीमत भारत में 5,999 रुपये से शुरू होती है जिसमें आपको 2 जीबी रैम + 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलता है। इस फोन के 2 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6,199 रुपये है। ऐसे में इस सेल का तहत लॉन्च ऑफर में शाओमी अपने रेडमी 7ए हैंडसेट के दोनों ही वेरिएंट को 200 रुपये सस्ते में बेचेगी यानी 5,799 रुपये डिवाइस की शुरुआती कीमत होगी। यह छूट जुलाई के लिए है। फ्लिपकार्ट के अलावा Mi.com से भी खरीदा जा सकेगा।
वहीँ Realme X की शुरूआती कीमत 16,999 रुपये है जिसमें आपको 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलता है। फोन के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज मॉडल को 19,999 रुपये में बेचा जाएगा। पोलर व्हाइट और स्पेस ब्लू रंग में इसे खरीदा जा सकेगा। फ्लिपकार्ट पर ही इसे बेचा जायेगा। साथ ही रियलमी के ऑनलाइन स्टोर पर इस स्मार्टफोन की अगली सेल 31 जुलाई को है।
Reame 3i की बात करें तो इसकी शुरूआती कीमत 7,999 रुपये है जिसमें आपको 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट मिलता है। फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है। फोन डायमंड ब्लैक, डायंड ब्लू और डायमंड रेड रंग में मिलेगा। डिवाइस की बिक्री केवल फ्लिपकार्ट पर ही होगी। साथ ही वहीं रियलमी के ऑनलाइन स्टोर पर इसे 30 जुलाई को उतारा जायेगा।