Redmi Note 8 Pro लॉन्च, 64MP कैमरा, बिल्ट-इन Alexa और Price…

Redmi Note 8 Pro लॉन्च, 64MP कैमरा, बिल्ट-इन Alexa और Price…
HIGHLIGHTS

Redmi Note 8 और 8 Pro से उठा पर्दा

बिल्ट-इन अलेक्सा के साथ लॉन्च हुआ 8 Pro

Xiaomi ने आज भारत में अपने Redmi Note 8 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है और इतना ही नहीं कम्पनी ने साथ ही अपना नया Mi Air Purifier 2c, MI UI 11, Redmi Note 8 की भी घोषणा की है। Redmi Note 8 Pro को कम्पनी ने 64 मेगापिक्सल का क्वैड कैमरा, बिल्ट इन Alexa, मीडियाटेक हीलियो G90T प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया है।

Redmi Note 8 Pro

आज लॉन्च हुए Redmi Note 8 Pro को औरा डिज़ाइन के साथ लाया गया है और इसकी ख़ासियत 64MP का कैमरा है। डिवाइस को तीन रंगों Gamma Green, Halo White और Shadow Black विकल्प में लाया गया है।

Redmi Note 8 Pro को 4 साइड कर्व्ड रियर ग्लास डिज़ाइन के साथ लॉन्च किया गया है और डिवाइस के फ्रंट और बैक पर कोर्निंग गोरिला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन मिल रहा है। फोन को वॉटर और डस्ट प्रुफ बनाने के लिए IP522 रेटिंग दी गई है।

अन्य स्पेक्स की बात करें तो फोन में 6.5 इंच की डॉट नौच डिस्प्ले दी गई है। इसका एस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 91.4% है।

Redmi Note 8 Pro के Optics की बात करें तो फोन में क्वैड कैमरा को शामिल किया गया है जिसमें एक 64MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2MP का मैक्रो लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर शामिल है। सेल्फी के लिए फोन में 20MP का कैमरा दिया गया है जो कई AI फीचर्स के साथ आया है जिसमें AI ब्यूटीफाई, AI पोर्ट्रेट शॉट्स और फेस अनलॉक फीचर के साथ आया है।

परफॉरमेंस की बात करें तो फोन को मीडियाटेक हीलियो G90T के साथ लॉन्च किया गया है और फोन एंड्राइड 10 पर आधारित MIUI 10 पर लॉन्च किया है। कम्पनी ने यह भी खुलासा किया है कि डिवाइस को दिसम्बर में MIUI 11 का अपडेट मिलना शुरू हो जाएगा। Gaming को बेहतर बनाने के लिए लिक्विड कूल सिस्टम को भी शामिल किया गया है।

डिवाइस में 6GB LPDDR4X RAM, 64GB और 128GB UFS 2.1 स्टोरेज को शामिल किया गया है। डिवाइस में डेडिकेटेड माइक्रो SD कार्ड स्लॉट को भी शामिल किया गया है और फोन में 4500mAh की बैटरी दी गई है जिसके साथ 18W फ़ास्ट चार्जर को भी शामिल किया गया है। Redmi Note 8 Pro को वॉयस असिस्टेंट Alexa के साथ पेश किया गया है। इसके अलावा डिवाइस में IR ब्लास्टर को भी शामिल किया गया है।

Redmi Note 8

Redmi Note 8 के स्पेक्स की बात करें तो कम्पनी ने डिवाइस को 6.3 इंच की फुल HD डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है और फोन को चार रंगों मूनलाइट वाइट, कॉस्मिक पर्पल, स्पेस ब्लैक और नेप्ट्यून ब्लू विकल्पों में लॉन्च किया गया है। डिवाइस को औरा फ्लूइड डिज़ाइन के साथ उतारा गया है और साथ ही phone को P2i स्प्लैश प्रुफ कोटिंग दी गई है।

कैमरा की बात करें तो फोन में क्वाड कैमरा मिल रहा है जिसमें एक 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिल रहा है, दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल, तीसरा और चौथा कैमरा 2 मेगापिक्सल के लेंस हैं। सेल्फी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का कैमरा मिल रहा है।

Redmi Note 8 को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर के साथ लाया गया है जिसे एड्रेनो 610 GPU के साथ पेयर किया गया है और फोन को 4GB तथा 6GB LPDDR4X RAM और 64GB तथा 128GB स्टोरेज के साथ उतारा गया है। फोन में डेडिकेटेड माइक्रो SD कार्ड सपोर्ट मिल रहा है जिसके ज़रिए स्टोरेज को 512GB तक बढ़ाया जा सकता है।

इसके अलावा, डिवाइस में 4000mAh की बैटरी मिल रही है जिसे 18W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लाया गया है और बॉक्स में भी फ़ास्ट चार्जर को शामिल किया गया है। डिवाइस में टाइप C पोर्ट, 3.5mm जैक और IR ब्लास्टर भी मिल रहा है।

Redmi Note 8 और Note 8 Pro Price, Availability

Redmi Note 8 के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट को Rs 9,999 में लाया गया है और फोन के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल को Rs 12,999 में पेश किया गया है। Redmi Note 8 Pro के 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट को Rs 14,999 की कीमत में लॉन्च किया गया है। बात करें 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट की तो इसे Rs 15,999 की कीमत में उतारा गया है तथा डिवाइस का 8GB रैम और 128GB स्टोरेज Rs 17,999 में लॉन्च किया गया है। दोनों फोंस की सेल 21 अक्तूबर से दोपहर 12 बजे शुरू होगी और डिवाइस को अमेज़न इंडिया, मी.कॉम तथा मी होम से खरीदा जा सकता है।

MIUI 11

शाओमी ने इवेंट के दौरान MIUI 11 की भी घोषणा की है और साथ ही यह भी बताया है कि कब MIUI 11 को फोंस के लिए जारी किया जाएगा। MIUI 11 में ऑलवेज़ ऑन, डायनामिक क्लॉक, वॉलपेपर Carousel, डायनामिक विडियो वॉलपेपर, फ्लोटिंग कैलकुलेटर, क्विक रिप्लाई मिलते हैं, इवेंट में मिंट कीबोर्ड के बारे में भी बताया गया है जिसमें अंग्रेज़ी के अलावा, 25 इंडिक भाषा मिलने वाली हैं।

Mi Air Purifier 2C

कम्पनी ने आज लेटेस्ट Mi Air Purifier 2c को भी लॉन्च किया है जिसकी कीमत Rs 6,499 रखी गई है। इस एयर प्योरीफायर की सेल आज शाम 4 बजे से शुरू होगी हालांकि, अमेज़न, फ्लिप्कार्ट और मी होम पर डिवाइस को 18 अक्तूबर को दोपहर 12 बजे खरीदा जा सकता है।

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo