Xiaomi ने पिछले कुछ सालों में स्मार्टफोन बाज़ारों में रेड्मी फोंस के साथ अपनी पहचान बनाई है। रेड्मी ब्रांड के फोंस किफायती कीमत में बढ़िया डिज़ाइन, परफॉरमेंस और कैमरा के लिए जाने जाते हैं। चीन में Redmi Note 7 लॉन्च होने के बाद से ही भारत में इस फोन के बारे में चर्चाएं बढ़ गई हैं। आज कम्पनी अपने Redmi Note 7 स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च करने जा रहा है।
Redmi Note 7 को चीन में लॉन्च कर दिया गया है और कुछ रुमर्स ये भी आ रहे हैं कि डिवाइस को भारत में Redmi Note 7 Pro के नाम से लॉन्च किया जाएगा या फिर कम्पनी दो स्मार्टफोंस एक साथ लॉन्च करेगी। शाओमी पहले ही फोन के 48MP रियर कैमरा को टीज़ कर चुकी है जो कि डिवाइस की एक बढ़ी खासियत है। इसके अलावा, डिवाइस में मौजूद वॉटरड्रॉप नौच डिस्प्ले, एक ग्रेडिएंट डिज़ाइन और पॉवफुल मिड-रेंज चिपसेट इसे और भी ख़ास बनाते हैं।
Redmi Note 7 में 6.3-inch की IPS LCD डिस्प्ले दी गई है और इसके टॉप पर एक वॉटरड्रॉप स्टाइल नौच मौजूद है जिसमें सेल्फी कैमरा और इयरपीस को जगह दी गई है। डिवाइस के किनारों और बॉटम पर बेज़ेल्स देखे जा सकते हैं लेकिन ये इतने ज़्यादा नहीं हैं कि भद्दे लगें। अच्छे कलर्स और डिसेंट ब्राइटनेस लेवल के साथ डिस्प्ले काफी अच्छी लगती है। ऐसी डिस्प्ले उन यूज़र्स के लिए काफी बढ़िया है जो अपने फोन पर अधिक विडियो देखते हैं और PUBG, Asphalt 9 या कई अन्य गेम्स खेलते हैं।
रेड्मी नोट 7 एक प्रीमियम लुक देने वाला किफायती फोन है, जिसका मतलब है पूरी बॉडी में प्रीमियम मटेरियल का उपयोग नहीं किया गया है। रियर पैनल को ग्लास जैसे ग्लॉसी लुक दिया गया है लेकिन असल में यह प्लास्टिक से बना है। अपने ग्रेडिएंट कलर डिज़ाइन की बदौलत यह बहुत आकर्षित लगता है।
Redmi Note 7 अपने 48MP डुअल कैमरा सिस्टम के कारान काफी चर्चाओं में है। इस साल लॉन्च हुए कई फोंस 48MP कैमरा के साथ आए हैं जो कि Sony IMX586 सेंसर या Samsung के GM1 सेंसर हैं। Redmi Note 7 में Samsung का GM1 सेंसर उपयोग किया गया है जिसका मतलब है कि यह पिक्सल बाइनिंग का उपयोग कर के चार पिक्सल्स को इकठ्ठा कर 48MP शॉट्स लेटा है। बायडिफ़ॉल्ट यह कैमरा 12MP शॉट्स लेता है। स्मार्टफोन के फ्रंट पर एक 13MP का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है।
रेड्मी नोट 7 स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट द्वारा संचालित है जो कि एक मिड-रेंज स्मार्टफोन के लिए अच्छा चिपसेट है। यह चिपसेट आसानी से लगातार आपके काम को करता है। यह चिपसेट आसानी से हैवी गेम्स जैसे PUBG, Asphalt 9 आदि को चलने की अनुमति देता है।
स्मार्टफोन को चीन में 6GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया गया है और इसे 256GB तक एक्सपेंडेबल स्टोरेज का सपोर्ट भी मिला है। अभी यह साफ़ नहीं हुआ है कि डिवाइस को भारत में कितनी रैम और स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जाएगा। Redmi Note 7 के बॉटम पर डुअल स्पीकर ग्रिल्स दिए गए हैं और फोन में 4,000mAh की बैटरी भी मिल रही है जो करीब एक दिन की बैटरी लाइफ ऑफर कर सकती है।
Redmi Note 7 अपने आकर्षित ग्रेडिएंट डिज़ाइन, वॉटरड्रॉप नौच डिस्प्ले और 48 मेगापिक्सल कैमरा की वजह से लोकप्रिय है और इसे भारत में Rs 15,000 की श्रेणी में लॉन्च किया जा सकता है जो कि काफी दिलचस्प है। आज डिवाइस के लॉन्च के बाद ही स्मार्टफोन की सही कीमत का पता चल पाएगा।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!
Samsung Galaxy M20 और Redmi Note 7 के बीच स्पेसिफिकेशन की तुलना